नवादा: मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत प्रत्येक पंचायत के सभी वार्डों में लगने वाला नल-जल योजना हिसुआ प्रखंड के दोना पंचायत में दम तोड़ता नजर आ रहा है. बताया जाता है कि नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गये गढ्ढे गांव वासियों के लिए अभिशाप बन गया है. रात के अंधेरे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे गढ्ढे में गिर चुके हैं. जिसकी वजह से उनके हाथ-पैर टूट गये.
ये भी पढ़ें- हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो पर कार्रवाई, लाइसेंसी हथियार के साथ डॉक्टर गिरफ्तार
गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया
बताया जाता है कि दोना पंचायत में नल-जल योजना पीएचईडी विभाग के द्वारा लगाया जा रहा है. इसके लिए पीएचईडी विभाग द्वारा निविदा निकाला गया. निविदा राकेश कुमार और गुड्डू को मिला. दोना गांव के ग्रामीणों ने बताया कि करीब पांच माह पूर्व दोना वार्ड नं- 9 में पाइप लाइन बिछाने के लिए लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया. गढ्ढा खोदने के बाद अभिकर्ता का ध्यान इस ओर अभी तक नहीं गया ,जबकि गर्मी अपने शबाब पर है.
पेयजल की समस्या
ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल योजना का कार्य पूरा नहीं होने से यहां पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर चुका है. वहीं पाईप लाइन बिछाने के लिए खोदे गये गढ्ढे में गिरकर आधा दर्जन बच्चों का हाथ-पैर टूट चुके हैं. यही हाल दोना वार्ड नं- 7 हलदिया स्थान दलित टोला का है. यहां पार्ट 1 और पार्ट-2 में कार्य होना है.
एक पार्ट में लगाया गया मोटर
अभिकर्ता द्वारा फाउण्डेशन तो बांधा गया. लेकिन न तो पानी टंकी लगी और न मोटर ही लगाया गया. एक पार्ट में मोटर लगाया भी गया तो, उसका मोटर करीब तीन माह से खराब पड़ा हुआ है. दोना पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि अभिकर्ता के लापरवाही का परिणाम है कि यहां इस वर्ष भी नल-जल योजना से ग्रामीणों को स्वच्छ और निर्मल जल पीने को नसीब नहीं होगा.