नवादा: जिले के केनरा बैंक के इंश्योरेंस कर्मी सुधांशु कुमार (Canara Bank Employee Missing) पिछले चार दिनों से लापता हैं, परिजन बैंक कर्मी (Suspect Kidnapping Of Bank Employee In Nawada )सुधांशु के अपहरण की आशंका जाता रहे हैं. सुधांशु कुमार फिलहाल शहर के नवीन नगर मोहल्ले में अपने परिवार के साथ रह रहे थे. वे मूल रूप से रोह थानाक्षेत्र के सिऊर गांव निवासी सुबोध कुमार के पुत्र हैं. सुधांशु पिछले कुछ वर्षों से केनरा बैंक के लाइफ इंश्योरेंस कर्मी के रूप में कार्यरत थे.
ये भी पढ़ें- जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आधी रात को खत्म, काम पर वापस लौटे, इन शर्तों पर खत्म हुआ स्ट्राइक
जानकारी के अनुसार सुधांशु कुमार नवीन नगर मोहल्ले स्थित घर से 16 दिसंबर की सुबह निकले थे. उनका कार्यक्षेत्र नवादा ब्रांच एवं वारीसलीगंज ब्रांच बताया जाता है. निकलते वक्त उन्होंने अपनी पत्नी की कूरियर कंपनी से 16 हजार रुपये कैश लिए थे. घटना की रात करीब 9-10 बजे मैनेजर ने कूरियर कंपनी के स्टाफ विक्रम कुमार को फोन कर बताया कि, वह नवीन नगर में है और कुछ देर बाद घर लौटेगा लेकिन सुधांशु वापस नहीं आया.
वहीं, बैंक कर्मी सुधांशु कुमार की पत्नी राधा रानी के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. राधा रानी ने अपने पति सुधांशु की लापता होने की जानकारी देते हुए उनके अपहरण कर लिए जाने की आशंका जतायी है. इधर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जाता है कि, पुलिस को घटना से संबंधित कई अहम जानकारी मिली है, इसी आधार पर पुलिस काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- पटना समेत ग्रामीण इलाकों में तापमान में गिरावट के साथ बढ़ी ठिठुरन, मजदूरों की बढ़ी परेशानी
दरअसल, बैंक कर्मी सुधांशु के काफी देर तक घर वापस नहीं लौटने पर पत्नी राधा रानी ने उनके मोबाइल पर कई बार फोन किया, परंतु हर बार उनका मोबाईल स्विच ऑफ मिला. 16 दिसंबर को बैंक की हड़ताल होने की वजह से बैंक के स्टाफ भी उनके बारे में कुछ बता नहीं सके. 17 दिसंबर की सुबह तक घर वापस नहीं लौटने पर पत्नी द्वारा परिजनों को घटना की सूचना दी गयी. दिनभर खोजबीन किया गया तब नगर थाने में लिखित आवेदन दिया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP