नवादा: देश की आजादी की 73वीं वर्षगांठ को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली है. पुलिस कप्तान ने परेड में कुछ कमियों को देख उचित दिशा-निर्देश दिए. जिलाधिकारी कौशल कुमार और एसपी हरि प्रसाद ने हरिश्चंद्र स्टेडियम में संयुक्त रूप से रिहर्सल परेड की सलामी ली.
स्वतंत्रता दिवस की हर वर्षगांठ को नवादा जिला प्रशासन नए तरीके से मनाता है. इस साल भी प्रशासन ने अपने तौर पर पूरी तैयारी कर ली है. जिलाधिकारी की ओर से साफ सफाई, दर्शक दीर्घा में बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी, पेयजल और चिकित्सा व्यवस्था के निर्देश दिए जा चुके हैं. वहीं, राष्ट्रगान में भाग लेने वाली छात्राओं के आने जाने की व्यवस्था गोपनीय शाखा को दी गई है.
क्रिकेट टूर्नामेंट और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
हर साल की भांति इस बार भी क्रिकेट मैच का आयोजन होगा. मैच प्रशासन बनाम नागरिक के बीच होगा. जो दोपहर एक बजे से पुलिस लाइन नवादा में खेला जाएगा. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन में पांच बजे शाम से प्रारंभ होगा. जिसमें जिले भर से चयनित बच्चों के कला की प्रस्तुति होगी.
- सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर प्रभात फेरी
- 9 बजे राजकीय समारोह और झंडोत्तोलन
- 9 बजकर 35 मिनट में समाहरणालय में झंडोत्तोलन
- 9 बजकर 50 मिनट पर विकास भवन में झंडोत्तोलन
- 10बजे अनुमंडल कार्यालय में झंडोत्तोलन
- 10 बजकर 15 मिनट में टाउन थाना में झंडोत्तोलन
- 10 बजकर 40 मिनट पर पुलिस केंद्र में झंडोत्तोलन
क्या कहते हैं जिलाधिकारी
जिलाधिकारी कौशल कुमार का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. परेड अभ्यास के निरीक्षण का आज कार्यक्रम था. स्टेडियम के इंचार्ज को देखरेख के लिए निर्देश दिया जा चुका है. वहीं, पौधे की देखरेख के लिए दो सिपाहियों की नियुक्त की गई है. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह स्टेडियम आपका है. इसकी देखभाल करने में जनता की सहभागिता जरूरी है.