नवादा: बिहार में कोरोना महामारी के बीच पंचायत चुनाव को लेकर राजनीति फिर से तेज हो गई है. जिला मुखिया संघ ने नीतीश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि राज्य में पंचायत का कार्यकाल अगले 6 महीने तक बढ़ाया जाए. जब तक कोरोना कंट्रोल करने में सरकार व्यस्त है, तब तक हम लोगों का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया जाए.
यह भी पढ़ें- कोरोना, मौत और बवाल: अस्पताल पहुंची पुलिस तो बोले परिजन- जब आपके यहां होगा तब पता चलेगा क्या है व्यवस्था
ताकि सरकार के सात निश्चय के तहत जन कल्याणकारी योजना सुचारू रूप से चल सके. हम लोग सरकार के कामकाज में कदम से कदम मिलाकर कोरोना को हराने का काम मिलजुल कर कर सकें.
कार्यकाल बढ़ाने की मांग
मुखिया संघ का कहना है कि सरकार मुखिया और सरपंच के पावर को अधिकारियों के हवाले करना चाहती है. यह कोशिश गैर लोकतांत्रिक है. अधिकारियों ने जब कोरोना काल में चुनाव कराने के लिए हाथ खड़े कर दिए हैं तो, पंचायत स्तर पर सरकार के जन कल्याणकारी योजना सफल होना बेमानी है. इसलिए बिहार सरकार को पंचायत का कार्यकाल झारखंड सरकार के तर्ज पर अगले 6 माह के लिए बढ़ाना चाहिए.
पूर्व विधायक से मिले प्रतिनिधिमंडल
जिला मुखिया संघ के प्रतिनिधिमंडल ने हिसुआ विधानसभा के पूर्व विधायक अनिल सिंह से मिलकर पंचायती राज का कार्यकाल 6 माह बढ़ाने की मांग की. पूर्व विधायक ने जिला मुखिया के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि हमारे स्तर से जो भी बन सकेगा, वो करेंगे.