नवादा: जिले में 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाले बिहार विधान परिषद के मतदान को लेकर प्रखंड मुख्यालय में 3 मतदान केंद्र को सजाया गया है. मतदान केंद्र के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ताकी चुनाव की हर गतिविधियों की निगरानी की जा सके.
बिहार विधान परिषद चुनाव
प्रखंड विकास अधिकारी सह वरीय अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि 3 जोन में मतदान केंद्र को बांटा गया है. मतदान केंद्र के बाहर कोरोना जांच के बाद मतदाता मतदान कर सकेंगे. जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को अपने साथ मतदान केंद्र पर किसी प्रकार के कागजात या स्याही युक्त कलम लेकर प्रवेश करना वर्जित होगा. मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे.
कोविड गाइलाइन का करना होगा पालन
बीडीओ ने कहा कि मतदान के एक दिन दिन पहले बूथों का सैनिटाइजेशन करना अत्यंत ही आवश्यक है. सैनिटाइजेशन से संबंधित फोटोग्राफ निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 के सुरक्षामूलक निर्देशों का अनुपालन शत-प्रतिशत कराना है. जिससे कि किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा नहीं रहे. हर बूथों पर मतदाताओं की जांच थर्मल स्क्रीनिग से की जायेगी. वहीं, हैंड सैनिटाइजर की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. इसके साथ ही बूथों पर आवश्यकता पड़ने पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.