ETV Bharat / state

Thief caught in Nawada: सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की पाइप चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाया - ईटीवी भारत न्यूज

Nawada News नवादा सदर अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट की पाइप लाइन की चोरी करते नाबालिग गिरफ्तार रंगेहाथ पकड़ा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस नाबालिग को अपने साथ लेकर गई. (Theft of pipeline of oxygen plant) पढ़ें पूरी खबर..

नवादा सदर अस्पताल में चोरी
नवादा सदर अस्पताल में चोरी
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 4:58 PM IST

नवादा : बिहार के नवादा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट में (Pipe theft of oxygen plant in nawada Sadar Hospital) लगे पाइप लाइन की चोरी लगातार हो रही थी. सोमवार को शातिर नाबालिग चोर को अस्पताल के डीपीएम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. अस्पताल के डीपीएम ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई. पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है कि चोरी का पाइप किस दुकान में बेचता था.

ये भी पढ़ें : नवादा में महिला का थैला काटकर चोरों ने गायब किए रुपये, सदर एसडीओ ने की महिला की मदद

अस्पताल प्रशासन कर रही थी निगरानी : सदर अस्पताल के डीपीएम अमित कुमार ने बताया कि अस्पताल परिसर में लगे ऑक्सीजन प्लांट के पाइप की लगातार चोरी हो रही थी. जिसका हमलोग निगरानी रख रहे थे कि चोरी कौन कर रहा है. इसकी सूचना थाने को भी पहले दिया था. ऑक्सीजन प्लांट में लगे पाइप लाइन की लागतार चोरी होने से हमलोग परेशान थे, लेकिन रंगेहाथ चोरी करते एक नाबालिग चोरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लाखों रुपये का पाइप बेच चुका है चोर : बताया जाता है कि कई नाबालिग चोर मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. लाखों से ऊपर की पाइप की चोरी सदर अस्पताल के कैंपस में ऑक्सीजन प्लांट से किया गया है. नाबालिग चोर भी काफी शातिर तरीका से चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जाते था. अब इन नाबालिग चोरों से विशेष पूछताछ की जाएगी. सरकारी अस्पताल के कैंपस से जो पाइप की चोरी की गई है.

"सदर अस्पताल से लाखों रुपये की पाइप चोरी हो चुकी है. हमलोग काफी परेशान हो गये थे. अस्पताल परिसर में लगे ऑक्सीजन प्लांट के पाइप की लगातार चोरी की घटना को लेकर हमलोग निगरानी करने लगे. इसी क्रम में मंगलवार की रात नाबालिग चोर को पकड़ने में सफलता मिली. चोर को पुलिस को सौंप दिया गया है." -अमित कुमार, डीपीएम, सदर अस्पताल

पुलिस करेगी पूछताछ : सदर अस्पताल के कैंपस में लगा ऑक्सीजन प्लांट से लाखों की ऊपर की पाइप की चोरी हुई है. इन चोरों के द्वारा पाइप को तोड़कर और काटकर लेकर फरार हो जाते थे. अब पुलिस नाबालिग चोर विशेष पूछताछ जरूर की जाएगी. वह पाइप की बिक्री किस दुकान में करता था.

नवादा : बिहार के नवादा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट में (Pipe theft of oxygen plant in nawada Sadar Hospital) लगे पाइप लाइन की चोरी लगातार हो रही थी. सोमवार को शातिर नाबालिग चोर को अस्पताल के डीपीएम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. अस्पताल के डीपीएम ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई. पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है कि चोरी का पाइप किस दुकान में बेचता था.

ये भी पढ़ें : नवादा में महिला का थैला काटकर चोरों ने गायब किए रुपये, सदर एसडीओ ने की महिला की मदद

अस्पताल प्रशासन कर रही थी निगरानी : सदर अस्पताल के डीपीएम अमित कुमार ने बताया कि अस्पताल परिसर में लगे ऑक्सीजन प्लांट के पाइप की लगातार चोरी हो रही थी. जिसका हमलोग निगरानी रख रहे थे कि चोरी कौन कर रहा है. इसकी सूचना थाने को भी पहले दिया था. ऑक्सीजन प्लांट में लगे पाइप लाइन की लागतार चोरी होने से हमलोग परेशान थे, लेकिन रंगेहाथ चोरी करते एक नाबालिग चोरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लाखों रुपये का पाइप बेच चुका है चोर : बताया जाता है कि कई नाबालिग चोर मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. लाखों से ऊपर की पाइप की चोरी सदर अस्पताल के कैंपस में ऑक्सीजन प्लांट से किया गया है. नाबालिग चोर भी काफी शातिर तरीका से चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जाते था. अब इन नाबालिग चोरों से विशेष पूछताछ की जाएगी. सरकारी अस्पताल के कैंपस से जो पाइप की चोरी की गई है.

"सदर अस्पताल से लाखों रुपये की पाइप चोरी हो चुकी है. हमलोग काफी परेशान हो गये थे. अस्पताल परिसर में लगे ऑक्सीजन प्लांट के पाइप की लगातार चोरी की घटना को लेकर हमलोग निगरानी करने लगे. इसी क्रम में मंगलवार की रात नाबालिग चोर को पकड़ने में सफलता मिली. चोर को पुलिस को सौंप दिया गया है." -अमित कुमार, डीपीएम, सदर अस्पताल

पुलिस करेगी पूछताछ : सदर अस्पताल के कैंपस में लगा ऑक्सीजन प्लांट से लाखों की ऊपर की पाइप की चोरी हुई है. इन चोरों के द्वारा पाइप को तोड़कर और काटकर लेकर फरार हो जाते थे. अब पुलिस नाबालिग चोर विशेष पूछताछ जरूर की जाएगी. वह पाइप की बिक्री किस दुकान में करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.