नवादा: संसदीय ग्रामीण कार्य विभाग सह प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले भर में चल रहे कोविड-19 से सुरक्षा के उपायों की व्यवस्था का जायजा लिया. जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने उनको जिले भर में कोविड-19 महामारी से सुरक्षा हेतु कार्य किए जा रहे कार्य के संबंध में जानकारी दी.
मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि कोविड-19 से सुरक्षा के लिए पीएचसी स्तर पर 50 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. सभी पीएचसी में ऑक्सीजन सिलेन्डर और दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई गई है. एन्टीजन किट के माध्यम से प्रतिदिन सैंपल जांच की जा रही है. अब तक रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से 3300 सैंपल जांच किए जा चुके हैं.
श्रवण कुमार ने सभी वरीय पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्रों में स्वयं जाकर रैपिड एन्टीजन जांच प्रक्रिया का जायजा लें. साथ ही उसमें बढ़ोत्तरी का भी प्रयास करें. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी से सुरक्षा हेतु जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासनिक पदाधिकारी पूरी तरह मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं.
जिला प्रशासन की तैयारी को मंत्री ने सराहा
प्रभारी मंत्री श्री श्रवण कुमार ने जिले भर में चलाए जा रहे कोविड-19 से सुरक्षा उपायों को काफी सराहा है. उन्होंने कहा कि अन्य जिलों के अपेक्षा नवादा बेहतर कार्य कर रहा है. उन्होंने इस महामारी काल में कार्य कर रहे सभी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी और समस्त विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे इस विकट समय में भी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य में जुटे हैं, इसका हम सब आभार व्यक्त करते हैं.
मुश्किल समय कार्य करना काबिले तारीफ- विधायक अनिल सिंह
वहीं, विधायक अनिल सिंह ने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई लड़ने के लिए जो भी कार्य किए जा रहे हैं, काबिले तारीफ हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 का जांच वृहत पैमाने पर किया जा रहा है. जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मी महामारी काल में अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं. विधान पार्षद सलमान राजीव ने कहा कि जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा और सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद अस्वस्थ रहते हुए भी नवादा जिले में कोविड-19 से सुरक्षा हेतु काफी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं. जो काफी सराहनीय है. विधायक कौशल यादव ने कहा कि यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर हो रही है.
कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के लिए कार्य
श्रवण कुमार ने कहा कि कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को मनरेगा योजना के अन्तर्गत 3677 निर्गत जॉब कार्ड, 2570 रोजगार सृजन, 77100 मैनडेज, 59 पशु शेड और 17000 वृक्षारोपण किया गया है. इस अवसर पर सांसद के प्रतिनिधि, यदयू के विनय यादव, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला आपदा पदाधिकारी संतोष झा, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीआईओ एनआईसी राजीव कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.