नवादा(कौआकोल): राज्य सरकार के आदेश पर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सभी विद्यालय को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. साथ ही राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित है. ऐसी स्थिति में विभिन्न सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भोजन के लिए परेशानी न हो, इसके लिए सरकार के निर्देश के बाद विभाग द्वारा अब उन्हें कच्चा अनाज दिया जा रहा है.
40 स्कूलों में चावल वितरण कार्य शुरू
प्रखंड एमडीएम प्रभारी शंकर कुमार ने बताया कि शनिवार को प्रखंड के दुधपनियां, करमा, टीकोडीह, मध्य विद्यालय खड़सारी, मध्य विद्यालय कौआकोल, बंदैली खुर्द, कन्या मध्य विद्यालय फरहेदा, छबैल, पचम्बा, करमाटांड़, कुतुबचक, खैरा, भुआलटाड़ बेसिक स्कूल, मध्य विद्यालय दरावां, ईंटपकवा सहित लगभग 40 स्कूलों में चावल वितरण कार्य शुरू किया गया. जबकि शेष विद्यालयों में भी वितरण कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है.
अन्य सुविधाएं भी देने के निर्देश
उन्होंने बताया कि 3 मई 2020 से 31 जुलाई 2020 तक जोड़कर प्राथमिक स्कूल के वर्ग 1 से 5 तक के बच्चों को प्रति छात्र 80 दिनों का आठ किलो चावल जबकि 6 से 8 तक के बच्चों को प्रति छात्र 12 किलो की दर से एमडीएम का चावल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भोजन पकाने की लागत व अन्य खर्चे भी जोड़कर बाद में डीबीटी के माध्यम से सरकार द्वारा विद्यार्थियों के खातों में डाली जाएगी.