नवादा : बिहार के नवादा में सड़के हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. यह घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के धनधारी मोड़ के समीप घटी है. घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव निवासी स्वीटी कुमारी और अकबरपुर निवासी कुमारी रेखा सहित आधा दर्जन लोग शामिल हैं. (Many injured in Nawada)
पढ़ें- औरंगाबाद: हाथियों ने तीन किसानों को सूंड से पटक कर किया घायल
नवादा में सड़क हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस बासोडीह से नवादा आ रही थी. तभी धनधारी मोड़ के समीप बस चालक बस से अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़ी हाईवा से जा टकराया. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं. आनन फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन लोगों का इलाज किया गया.
"हम स्कूल से पढ़ाकर बस से घर लौट रहे थे. धनधारी मोड़ी के पास हादसा हुआ. बस जाकर हाईवा से टकरा गई.'- जख्मी
लोगों ने कहा- 'ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा': घायल महिला शिक्षिका स्वीटी कुमारी और कुमारी रेखा ने बताया कि कन्या मध्य विद्यालय अकबरपुर से पढ़ाकर बस में सवार होकर नवादा आ रही थी. तभी धनधारी मोड़ के समीप बस ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़ी हाईवा में जोरदार टक्कर मार दी. बता दें कि स्थानीय लोगों ने कहा है कि ड्राइवर भी काफी लापरवाह था. वह काफी तेज रफ्तार में बस चला रहा था. मना करने के बावजूद भी ड्राइवर ने किसी की बातों को नहीं माना जिसके कारण ही इस तरह का घटना घटी है.