ETV Bharat / state

जब बकरी चर गई गेहूं की फसल, तो पड़ोसी ने कर दिया बवाल, देखें VIDEO - अकबरपुर थाना क्षेत्र

नवादा में एक पड़ोसी की बकरियां दूसरे पड़ोसी के खेत में लगे गेंहू की फसल को खा गईं. इस बात से नाराज खेत के मालिक ने अपने पड़ोसी पर धारदार हथियार से हमला (Many injured in attack By neighbour in Nawada) कर दिया, जिससे कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर

नवादा में पड़ोसी के हमले से कई लोग घायल
नवादा में पड़ोसी के हमले से कई लोग घायल
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 4:42 PM IST

नवादा में पड़ोसी के हमले से कई लोग घायल

नवादाः बिहार के नवादा में अकबरपुर थाना क्षेत्र (Akbarpur police station) के सनोखरा गांव में देर शाम एक पड़ोसी ने धारदार हथियार से हमला कर अपने ही पड़ोसियों को अधमरा कर दिया. इस हमले में एक महिला समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल (four injured in attack with sharp weapon in Nawada) हो गए, जिन्हें परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढे़ंः नवादा में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर माफियाओं ने किया हमला, दो जवान जख्मी

आक्रोशित पड़ोसी ने हथियार से किया हमलाः दरअसल सनोखरा गांव में एक पड़ोसी की बकरियों ने दूसरे पड़ोसी के खेत में लगे गेंहू को खा गईं. ये देख पड़ोसी शंभू चौधरी और उनके परिवार वाले आक्रोशित हो गए. बकरी का गेंहू खाना उन्हों इतना नागवार गुजरा कि बकरी के मालिक यानी अपने पड़ोसी से बदला लेने उसके घर पहुंच गए और परिवार के कई सदस्यों पर वार कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत अकबरपुर थाना पुलिस से की है.

हमले में चार लोग बुरी तरह घायलः घायल लाली देवी ने बताया कि बकरियों ने पड़ोसी के खेत में रखें गेंहू को खा लिया, इस बात से गुस्साए पड़ोसी ने घर में घुसकर परिवार पर तेज हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में शंभू चौधरी, नीतीश कुमार, सूरज कुमार और वो खुद बुरी तरह से घायल हो गई है.

"भोरे से हसली लेकर दरवाजे पर बैठा था, फिर घर में घुसकर सभी को मारने लगा. बकरी गेंहू खा गई थी. चार लोग घायल हुए हैं. सबकर अस्पताल में इलाज चल रहा है"- लाली देवी , घायल महिला

मामले की जांच में जुटी पुलिसः पीड़ित परिवार ने पड़ोस के रामाशीष चौहान, कुंदन चौहान और चंदन चौहान पर तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. बहरहाल सभी घायलों का उचित उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. उधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नवादा में पड़ोसी के हमले से कई लोग घायल

नवादाः बिहार के नवादा में अकबरपुर थाना क्षेत्र (Akbarpur police station) के सनोखरा गांव में देर शाम एक पड़ोसी ने धारदार हथियार से हमला कर अपने ही पड़ोसियों को अधमरा कर दिया. इस हमले में एक महिला समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल (four injured in attack with sharp weapon in Nawada) हो गए, जिन्हें परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढे़ंः नवादा में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर माफियाओं ने किया हमला, दो जवान जख्मी

आक्रोशित पड़ोसी ने हथियार से किया हमलाः दरअसल सनोखरा गांव में एक पड़ोसी की बकरियों ने दूसरे पड़ोसी के खेत में लगे गेंहू को खा गईं. ये देख पड़ोसी शंभू चौधरी और उनके परिवार वाले आक्रोशित हो गए. बकरी का गेंहू खाना उन्हों इतना नागवार गुजरा कि बकरी के मालिक यानी अपने पड़ोसी से बदला लेने उसके घर पहुंच गए और परिवार के कई सदस्यों पर वार कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत अकबरपुर थाना पुलिस से की है.

हमले में चार लोग बुरी तरह घायलः घायल लाली देवी ने बताया कि बकरियों ने पड़ोसी के खेत में रखें गेंहू को खा लिया, इस बात से गुस्साए पड़ोसी ने घर में घुसकर परिवार पर तेज हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में शंभू चौधरी, नीतीश कुमार, सूरज कुमार और वो खुद बुरी तरह से घायल हो गई है.

"भोरे से हसली लेकर दरवाजे पर बैठा था, फिर घर में घुसकर सभी को मारने लगा. बकरी गेंहू खा गई थी. चार लोग घायल हुए हैं. सबकर अस्पताल में इलाज चल रहा है"- लाली देवी , घायल महिला

मामले की जांच में जुटी पुलिसः पीड़ित परिवार ने पड़ोस के रामाशीष चौहान, कुंदन चौहान और चंदन चौहान पर तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. बहरहाल सभी घायलों का उचित उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. उधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jan 2, 2023, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.