ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश को लेकर मुखिया के देवर ने तलवार से काटा कान, गंभीर रूप से जख्मी

मरुई पंचायत में चुनावी रंजिश के लेकर एक मुखिया के देवर ने एक व्यक्ति का तलवार से कान काट दिया. घटना के बाद व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

etv bharat
तलवार से काटा कान
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 2:05 PM IST

नवादा: बिहार के विभिन्न जिलों से चुनावी रंजिश (Election Rivalry In Nawada) को लेकर लगातार अपराध की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला नवादा जिले का है. जहां वोट नहीं देने पर एक व्यक्ति का कान काट (Man Ear Cut In Nawada) दिया गया. घटना के बाद व्यक्ति जख्मी हो गया है.

इसे भी पढ़ें: खगड़िया में प्रमुख चुनाव के दौरान भिड़े दो पक्ष, जमकर मारपीट

मामला रोह प्रखंड क्षेत्र के मरुई पंचायत का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नवनिर्वाचित मुखिया मुटुरवा देवी के देवर जयकरण यादव समेत चार लोगों ने मिलकर तलवार से एक व्यक्ति का कान काट दिया. जख्मी मिथिलेश यादव रोह थाना क्षेत्र के जागीर गांव का रहने वाला है. जख्मी ने बताया कि चार लोग स्कॉर्पियो गाड़ी से आए और रुकवा कर कहने लगे कि तुम दूसरे के चुनाव प्रचार कर रहे थे. तुम हमें वोट नहीं दिए.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में चुनावी रंजिश में एक व्यक्ति के साथ मारपीट, अस्पताल में कराया गया भर्ती

वे लोग जबरदस्ती मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान मुखिया के देवर ने तलवार निकाल कर सीधा मिथिलेश का कान काट दिया. जिसके बाद मिथिलेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल ने चार लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

'हम मजदूरी करके आ रहे थे. रास्ते में मुखिया के देवर ने गाली देते हुए हमें मार दिया. उसी में से एक अन्य व्यक्ति ने मेरे पर तलवार चला दिया. वोट न देने के बदले में उन लोगों ने मेरा एक कान काट दिया है.' -मिथिलेश यादव, पीड़ित

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादा: बिहार के विभिन्न जिलों से चुनावी रंजिश (Election Rivalry In Nawada) को लेकर लगातार अपराध की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला नवादा जिले का है. जहां वोट नहीं देने पर एक व्यक्ति का कान काट (Man Ear Cut In Nawada) दिया गया. घटना के बाद व्यक्ति जख्मी हो गया है.

इसे भी पढ़ें: खगड़िया में प्रमुख चुनाव के दौरान भिड़े दो पक्ष, जमकर मारपीट

मामला रोह प्रखंड क्षेत्र के मरुई पंचायत का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नवनिर्वाचित मुखिया मुटुरवा देवी के देवर जयकरण यादव समेत चार लोगों ने मिलकर तलवार से एक व्यक्ति का कान काट दिया. जख्मी मिथिलेश यादव रोह थाना क्षेत्र के जागीर गांव का रहने वाला है. जख्मी ने बताया कि चार लोग स्कॉर्पियो गाड़ी से आए और रुकवा कर कहने लगे कि तुम दूसरे के चुनाव प्रचार कर रहे थे. तुम हमें वोट नहीं दिए.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में चुनावी रंजिश में एक व्यक्ति के साथ मारपीट, अस्पताल में कराया गया भर्ती

वे लोग जबरदस्ती मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान मुखिया के देवर ने तलवार निकाल कर सीधा मिथिलेश का कान काट दिया. जिसके बाद मिथिलेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल ने चार लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

'हम मजदूरी करके आ रहे थे. रास्ते में मुखिया के देवर ने गाली देते हुए हमें मार दिया. उसी में से एक अन्य व्यक्ति ने मेरे पर तलवार चला दिया. वोट न देने के बदले में उन लोगों ने मेरा एक कान काट दिया है.' -मिथिलेश यादव, पीड़ित

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.