नवादा: बिहार में आए दिन रफ्तार का कहर देखने को मिलता है. तेज रफ्तार से वाहन चलाने की वजह से कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. नवादा जिले में भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. घटना रूपौ ओपी क्षेत्र के कोसडीहरा गांव के पास घटी है, जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अकौना बाजार निवासी 45 वर्षीय सुरेश चौधरी के रूप में की गई.
अपनी बहु को मायके से लाने जा रहा था ससुर: मिली जानकारी के अनुसार सुरेश चौधरी ई-रिक्शा से अपनी बहू को लाने उसके मायके बुधौली गांव जा रहे थे, तभी कोसडीहरा गांव के पास एक हाइवा ने ई-रिक्शा को चकमा दे दिया. जिससे वो अपने वाहन को संभाल नहीं पाए और ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
पुलिस ने शव को भेजा सदर अस्पताल: घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा दर्ज कर अपने कब्जे में लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है.
"सुरेश चौधरी टोटो चलाने का काम करता था. ये अपनी बहु को लाने जा रहे थे. इसी दौरान एक हाइवा ने ई-रिक्शा को चकमा दे दिया, जिससे इसकी मौत हो गई."- मृतक के परिजन