नवादा: बिहार के नवादा में सड़क किनारे एक मजदूर को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. यह घटना जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप की है, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सड़क हादसे में मजदूर की मौतः घटना के बाद घायल मजदूर को इलाज के लिए वारिसलीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर किया गया, वहीं उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक मजदूर की पहचान चक मिल्की गांव निवासी नंदू यादव का पुत्र विनोद कुमार के रूप में की गई है.
पटना में इलाज के दौरान मौतः बताया जा रहा है कि कल शाम युवक मजदूरी करके वारिसलीगंज से पैदल अपने घर आ रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. कल शाम ही उसे पटना रेफर कर दिया था, जहां बीती रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आज शव के नवादा पहुंचते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया.
"वारिसलीगंज से मजदूरी करके घर लौट रहा था, तभी पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दिया. जिससे वो वहीं पर बेहोश होकर गिर गया. गंभीर रूप से घायल था, इसीलिए पहले पावापुरी भेजा गया. फिर वहां से पटना रफर हुआ, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई"- मजदूर के परिजन
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवः फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि ठंड और कोहरे के कारण इन दिनों जिले में सड़क हादसे के मामले में इजाफा हुआ है, कई दुर्घटनाएं तेज रफ्तार के कारण भी होती हैं.
ये भी पढ़ेंः Nawada Accident नवादा में अनियंत्रित होकर पलटी कार, चार लोग घायल