नवादा: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में 'जन गण मन' यात्रा पर निकले सीपीआई के युवा नेता कन्हैया कुमार सोमवार को नवादा पहुंचे. जिले के आईटीआई मैदान में उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने केंद्र सरकार पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. वहीं, नवादा में भी कन्हैया का विरोध सिलसिला जारी रहा. जिले के प्रजातंत्र चौक पर कन्हैया के विरोध में 'कौआ कुमार गो बैक' का पोस्टर चस्पा किया गया.
मंच से जनता को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि वो बिहार सरकार से आग्रह करेंगे कि सीएए और एनआरसी के विरोध में रिज्युलेशन पास करें. अगर नहीं किया तो सविनय अवज्ञा आंदोलन करेंगे. अपने घर पर लिखेंगे 'ओ एनपीआर मत लाना, आना तो पंद्रह लाख लेकर आना.' इस दौरान कन्हैया ने 29 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में होने वाली महारैली के लिए जनता को आमंत्रित किया.
'गांधी मैदान में होगा नए आंदोलन का आगाज'
कन्हैया कुमार ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ लोगों को एक होकर सविनय अवज्ञा आंदोलन करेंगे, इसलिए भारी संख्या में लोग पटना पहुंचे.
इस मौके पर वयोवृद्ध कॉमरेड गणेश शंकर विद्यार्थी, विधायक शकील अहमद खान, कांग्रेस नेता आभा देवी, सीपीआई नेता भोलाराम भी मौजूद रहे. सीपीआई नेता कन्हैया कुमार 30 जनवरी से जन गन मन यात्रा पर हैं. वो सभी 38 जिलों में यात्रा कर सीएए, एनआरसी का विरोध करेंगे.
कन्हैया का विरोध
जिले के प्रजातंत्र चौक पर कन्हैया के विरोध में 'कौआ कुमार गो बैक' का पोस्टर चस्पा किया गया. ये पोस्टर किसने लगाया, इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. इससे पहले भी कई जिलों में कन्हैया कुमार का विरोध किया जा चुका है. नवादा में लगाया गया ये पोस्टर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.