ETV Bharat / state

नवादा में युवाओं को दी गयी इंटरनेट संबंधित जानकारी, गुणवत्तापूर्ण जानकारी के लिए स्नेह आई चैट बोट का प्रमोशन

Awareness among youth in Nawada: स्नेह आई चैट बोट को लेकर नवादा में युवाओं को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही इंटरनेट सम्बंधित इंफोर्मेशन से बड़े मुद्दों की गुणवत्तापूर्ण जानकारी दी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 1:48 PM IST

नवादा में युवाओं को दी गयी इंटरनेट संबंधित जानकारी
नवादा में युवाओं को दी गयी इंटरनेट संबंधित जानकारी

नवादा: जिले में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ विभिन्न कार्यक्रमों पर कार्य करने वाली प्रमुख संस्था पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से युवाओं को इंटरनेट सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गयी. जिला प्रतिनिधि ने नवीन कुमार पांडे ने बताया कि किशोर- किशोरियों एवं युवाओं को जागरूक किया जा रहा है.

स्नेह आई चैट बोट का प्रमोशन: साथ ही प्रजनन स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य पर गुणवत्तापूर्ण जानकारी के लिए स्नेह आई चैट बोट का प्रमोशन युवाओं के लिए किया जा रहा है. कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण सिविल सर्जन और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह नोडल राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की अध्यक्षता में की गई है.

युवाओं को दी गयी इंटरनेट सम्बंधित जानकारी: युवा क्लीनिक में आने वाले किशोर किशोरियों एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आने वाले किशोर किशोरियों को स्नेहाई चैट बोट से परिचित करा उन्हें इंटरनेट सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की जानकारी को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई है. जिले के चार प्रखंड पकरीबरावां, कौआकोल अकबरपुर और रजौली के 23 पंचायत में युवाओं के द्वारा रैलियां निकाली गई, जिससे इंटरनेट सुरक्षा के प्रति युवाओं में जागरूकता आ सके.

साथ ही पकरीबरावां के हाई स्कूल के 40 शिक्षक, शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्नेहाई चैट बोट का प्रचार किशोर किशोरियों के बीच में करने के लिए किया गया है. इसके लिए आगे भी प्रखंड स्तरीय कार्यशाला जिले के कई प्रखंडों में आयोजित करने का योजना बनाई गई है.

क्या है स्नेहाई चैट बोड : यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त चैट बोर्ड है. यह किशोर - किशोरियों एवं युवाओं को योन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, ऑनलाइन सेफ्टी जैसे मुद्दों पर सुरक्षित, व्यक्तिगत एवं गैर आलोचनात्मक स्थान उपलब्ध कराती है.

कई मुद्दों के प्रति जागरूक करने की कोशिश: यह चैटबोट हिंग्लिश में विकास किया गया है, जिसमें कहानी एवं वीडियो के माध्यम से यौन प्रजनन स्वास्थ्य जैसे विषय कौमार्य, गर्भनिरोधक समलैंगिकता, आकर्षण, हस्तमैथुन और सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार आदि मुद्दों पर चर्चा करता है. यह कार्यक्रम यूनाइटेड नेशन के End Violence Against Children मुहिम के सहयोग से पापुलेशन फाउंडेशन आफ इंडिया द्वारा किशोर किशोरियों एवं युवाओं के लिए चलाए जाने वाला कार्यक्रम है.

पढ़ें - Darbhanga Internet Ban: 30 जुलाई तक दरभंगा में इंटरनेट सेवा बंद, BJP बोली- 'नाकामयाबी छुपा रही सरकार'

नवादा: जिले में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ विभिन्न कार्यक्रमों पर कार्य करने वाली प्रमुख संस्था पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से युवाओं को इंटरनेट सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गयी. जिला प्रतिनिधि ने नवीन कुमार पांडे ने बताया कि किशोर- किशोरियों एवं युवाओं को जागरूक किया जा रहा है.

स्नेह आई चैट बोट का प्रमोशन: साथ ही प्रजनन स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य पर गुणवत्तापूर्ण जानकारी के लिए स्नेह आई चैट बोट का प्रमोशन युवाओं के लिए किया जा रहा है. कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण सिविल सर्जन और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह नोडल राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की अध्यक्षता में की गई है.

युवाओं को दी गयी इंटरनेट सम्बंधित जानकारी: युवा क्लीनिक में आने वाले किशोर किशोरियों एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आने वाले किशोर किशोरियों को स्नेहाई चैट बोट से परिचित करा उन्हें इंटरनेट सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की जानकारी को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई है. जिले के चार प्रखंड पकरीबरावां, कौआकोल अकबरपुर और रजौली के 23 पंचायत में युवाओं के द्वारा रैलियां निकाली गई, जिससे इंटरनेट सुरक्षा के प्रति युवाओं में जागरूकता आ सके.

साथ ही पकरीबरावां के हाई स्कूल के 40 शिक्षक, शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्नेहाई चैट बोट का प्रचार किशोर किशोरियों के बीच में करने के लिए किया गया है. इसके लिए आगे भी प्रखंड स्तरीय कार्यशाला जिले के कई प्रखंडों में आयोजित करने का योजना बनाई गई है.

क्या है स्नेहाई चैट बोड : यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त चैट बोर्ड है. यह किशोर - किशोरियों एवं युवाओं को योन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, ऑनलाइन सेफ्टी जैसे मुद्दों पर सुरक्षित, व्यक्तिगत एवं गैर आलोचनात्मक स्थान उपलब्ध कराती है.

कई मुद्दों के प्रति जागरूक करने की कोशिश: यह चैटबोट हिंग्लिश में विकास किया गया है, जिसमें कहानी एवं वीडियो के माध्यम से यौन प्रजनन स्वास्थ्य जैसे विषय कौमार्य, गर्भनिरोधक समलैंगिकता, आकर्षण, हस्तमैथुन और सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार आदि मुद्दों पर चर्चा करता है. यह कार्यक्रम यूनाइटेड नेशन के End Violence Against Children मुहिम के सहयोग से पापुलेशन फाउंडेशन आफ इंडिया द्वारा किशोर किशोरियों एवं युवाओं के लिए चलाए जाने वाला कार्यक्रम है.

पढ़ें - Darbhanga Internet Ban: 30 जुलाई तक दरभंगा में इंटरनेट सेवा बंद, BJP बोली- 'नाकामयाबी छुपा रही सरकार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.