नवादा: रजौली प्रखंड क्षेत्र के बजरंगबली चौक पर अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति ने किसानों की कृषि अध्यादेश को लेकर प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉमरेड जगदीश यादव ने कृषि अध्यादेश रद्द करने की मांग की.
कृषि अध्याधेश किसानों का होगा नुकसान
कॉमरेड जगदीश यादव ने कहा कि कृषि अध्यादेश 2020 से किसानों को नुकसान होगा और नई खेती नीति से किसानों को मंडियों में फसल के समर्थन मूल्य नहीं मिल सकेंगे. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान होने की संभावना होगा. क्योंकि किसान पहले से कर्ज की मार तले दबे है. डीजल, पैट्रोल और रोजाना प्रयोग में आने वाली वस्तुओं के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, जिससे आम वर्ग परेशान है.
रद्द करने की मांग
किसानों ने नए कृषि नीति लाने से केंद्र सरकार को सवाल के घेरे में रखा है. इस नीति को रद्द करने की मांग की है. मेवालाल राजबशी ने कहा कि किसानों पर अध्याधेश थोपना बंद किया जाना चाहिए.