ETV Bharat / state

Nawada News: 'वीडियो कॉल पर पत्नी को किसी और के साथ देखा'.. तो पति ने दे दी जान, जानें पूरा मामला - ईटीवी भारत बिहार

शादी के एक साल के अंदर ही पति ने अपनी जान दे दी. परिजनों का आरोप है कि पत्नी के किसी और से अवैध संबंध थे जिसे युवक बर्दाश्त नहीं कर सका. मामला नवादा का है. पढ़ें पूरी खबर..

Husband commits suicide in nawada
Husband commits suicide in nawada
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 2:50 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में पत्नी की बेवफायी पति बर्दाश्त नहीं कर सका और अपनी जान दे दी. मामला जिले के बुंदेलखंड ओपी क्षेत्र का है. परिजनों का कहना है कि युवक कई महीनों से परेशान था. शादी को अभी एक साल भी नहीं हुए थे लेकिन लड़का रिश्ते से खुश नहीं था. पत्नी की बेवफायी के कारण वह डिप्रेशन में चला गया था और आखिरकार फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान प्रमोद कुमार के 26 वर्षीय पुत्र टिंकल कुमार के रूप में हुई है.

पढ़ें- आर्केस्ट्रा संचालक के चंगुल में फंसी थी दर्जनभर नाबालिग लड़कियां, बाल संरक्षण आयोग की टीम ने छुड़ाया

नवादा में पति ने की खुदकुशी: पूरा मामला मंगलवार का है, जहां पर नवादा के रहने वाले टिंकल कुमार ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी को समाप्त कर लिया है. वहीं परिजनों ने कहा कि युवक अपनी पत्नी से काफी दिनों से परेशान था. उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द से अवैध संबंध था. जिसको लेकर टिंकल डिप्रेशन में चल रहा था और खुदकुशी कर ली.

"2 मई 2022 को विवाह हुआ था. कुछ दिन तक सब ठीक-ठाक चला, लेकिन लड़की से किसी और का अवैध संबंध चल रहा था. वीडियो कॉल पर पति ने पत्नी को किसी और के साथ देखा. टिंकल ने पत्नी को ऐसा करने से मना किया लेकिन पत्नी नहीं मानी. दूसरे लड़का से बात किया करती थी. यह सिलसिला पति को नागवार लगने लगा."- मृतक के पिता

बोले परिजन- 'पत्नी के अवैध संबंध के कारण दे दी जान': पति के मना करने के बाद भी पत्नी नहीं मानी और यही बात पति को बर्दाश्त नहीं हो रहा था. आजिज आकर और लोक लाज के चलते पति ने फांसी के फंदे में लटक कर अपनी जान दे दी. फिलहाल पुलिस ने कहा है कि मृतक के परिजनों के दिए आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

"पिता ने कॉल करके जानकारी दी थी कि मेरे बेटे ने फांसी लगाकर आत्यहत्या कर ली है. परिजनों ने कुछ बातें बतायी हैं लेकिन अभी घटना के पीछे का सही कारण पता नहीं चल सका है."- पुलिस कर्मी

नवादा: बिहार के नवादा में पत्नी की बेवफायी पति बर्दाश्त नहीं कर सका और अपनी जान दे दी. मामला जिले के बुंदेलखंड ओपी क्षेत्र का है. परिजनों का कहना है कि युवक कई महीनों से परेशान था. शादी को अभी एक साल भी नहीं हुए थे लेकिन लड़का रिश्ते से खुश नहीं था. पत्नी की बेवफायी के कारण वह डिप्रेशन में चला गया था और आखिरकार फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान प्रमोद कुमार के 26 वर्षीय पुत्र टिंकल कुमार के रूप में हुई है.

पढ़ें- आर्केस्ट्रा संचालक के चंगुल में फंसी थी दर्जनभर नाबालिग लड़कियां, बाल संरक्षण आयोग की टीम ने छुड़ाया

नवादा में पति ने की खुदकुशी: पूरा मामला मंगलवार का है, जहां पर नवादा के रहने वाले टिंकल कुमार ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी को समाप्त कर लिया है. वहीं परिजनों ने कहा कि युवक अपनी पत्नी से काफी दिनों से परेशान था. उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द से अवैध संबंध था. जिसको लेकर टिंकल डिप्रेशन में चल रहा था और खुदकुशी कर ली.

"2 मई 2022 को विवाह हुआ था. कुछ दिन तक सब ठीक-ठाक चला, लेकिन लड़की से किसी और का अवैध संबंध चल रहा था. वीडियो कॉल पर पति ने पत्नी को किसी और के साथ देखा. टिंकल ने पत्नी को ऐसा करने से मना किया लेकिन पत्नी नहीं मानी. दूसरे लड़का से बात किया करती थी. यह सिलसिला पति को नागवार लगने लगा."- मृतक के पिता

बोले परिजन- 'पत्नी के अवैध संबंध के कारण दे दी जान': पति के मना करने के बाद भी पत्नी नहीं मानी और यही बात पति को बर्दाश्त नहीं हो रहा था. आजिज आकर और लोक लाज के चलते पति ने फांसी के फंदे में लटक कर अपनी जान दे दी. फिलहाल पुलिस ने कहा है कि मृतक के परिजनों के दिए आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

"पिता ने कॉल करके जानकारी दी थी कि मेरे बेटे ने फांसी लगाकर आत्यहत्या कर ली है. परिजनों ने कुछ बातें बतायी हैं लेकिन अभी घटना के पीछे का सही कारण पता नहीं चल सका है."- पुलिस कर्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.