नवादा: बिहार के नवादा के आईटीआई मैदान में होमगार्ड की बहाली (restoration of home guard in nawada) हो रही है. यह बहाली 27 मार्च तक चलेगी. पुलिस ने एक होमगार्ड के एक फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा है.फर्जी अभ्यर्थी की पहचान नालंदा जिले के सीताराम यादव के पुत्र शशि कुमार के रूप में की गई है. युवक किसी दूसरे अभ्यर्थी के बदल शारीरिक परीक्षण में आया था. वहीं दूसरी तरफ सदर 4628 नंबर के अभ्यर्थी विरेंद्र कुमार ने अपने रिश्तेदार गुड्डू कुमार को अपने नंबर के लोगों पहना कर होमगार्ड दौड़ प्रतियोगिता में शामिल करा दिया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को जेल भी भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें : Nawada News: नवादा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, छापेमारी में 83 फरार अपराधी गिरफ्तार
चेस्ट नंबर बदलने के दौरान पकड़ाया : सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि नवादा के आईटीआई के मैदान में 16 मार्च से होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया चल रही है, जो 27 मार्च तक चलेगी. शारीरिक परीक्षण के दौरान ओरिजिनल अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन और बायोमेट्रिक कराया. जिसके बाद उसे चेस्ट नंबर आवंटित किया गया. ओरिजिनल अभ्यर्थी ने अपना चेस्ट नंबर को फर्जी अभ्यर्थी को दे दिया. ड्यूटी में तैनात पदाधिकारियों ने संदेह के आधार पर फर्जी अभ्यर्थी दबोच लिया. उसने स्वीकार किया कि 10 हजार रुपये लेकर दूसरे अभ्यर्थी के बदले शारीरिक परीक्षा में आया था.
दर्ज की जाएगी प्राथमिकी: एसडीओ ने कहा कि गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थी पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ ने चेतावनी जारी किया है कि इस तरह के आपराधिक कार्यों में अभ्यर्थी शामिल नहीं हो. इस तरह की धोखाधड़ी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.डीएम उदिता सिंह ने भी एसडीओ उमेश भारती के इस कार्रवाई की सराहना की है.
"होमगार्ड की बहाली में एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़ाया है. गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थी ने स्वीकार किया कि 10 हजार रुपये लेकर किसी अभ्यर्थी के बदले शारीरिक परीक्षण में आया था. फर्जी अभ्यर्थी पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. होमगार्ड बहाली में फर्जी अभ्यर्थियों पर पुलिस की पैनी नजर है." -उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा