नवादाः कथित जहरीली शराब से मौत मामले की जांच करने पटना से आई उच्चस्तरीय स्पेशल टीम ने प्राथमिक जांच के आधार पर जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई है. उच्चस्तरीय टीम के उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने कहा कि जिले में जो मौतें हुई हैं, उसमें जहरीली शराब की संभावना भी कारण बन सकती है. बहरहाल, अंतिम पुष्टि बेसरा व केमिस्ट जांच रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी.
यह भी पढ़ें- नवादा में जहरीली शराब से 17 की मौत, जांच के लिए SIT और मेडिकल टीम का गठन
एसआईटी का गठन कर हो रही है जांच
'दोनों का जांच सैंपल भेजा गया है. इस संबंध में सात पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. अभी बहुत सारे इनपुट मिल रहे हैं. उस दिशा में कार्य चल रहा है. जिला प्रशासन के स्तर पर भी एसआईटी का गठन कर जांच की जा रही है. मामले को लॉजिकल इंड तक पहुंचाया जाएगा.' -बी कार्तिकेय धनजी, उत्पाद आयुक्त
जांच जारी है
उत्पाद आयुक्त ने कहा, हमलोगों ने इंटेलिजेंस के आधार पर जांच की है. लापरवाही को लेकर उन्होंने कहा अभी हम जांच कर रहे हैं, ऐसे में अभी किसी पर आरोप लगाना गलत होगा. जांच पूरी होने तक कुछ भी कहना सही नहीं होगा. गौरतलब हो कि नवादा में कथित जहरीली शराब मामले में कई लोगों की जान जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- बिहार शराब कांड : नवादा में जा चुकी 17 की जान, एसआईटी करेगी जांच
यह भी पढ़ें- नवादाः जहरीली शराब से मौतों के बाद हरकत में प्रशासन, वाहनों की चेकिंग शुरू
यह भी पढ़ें- 4 दिन में जहरीली शराब से 19 की मौत, दोषी अधिकारियों को संरक्षण दे रहें सीएम: तेजस्वी