नवादा: बिहार के नवादा से पुलिस को नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. यहां अकबरपुर थाना की पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुलना गांव में एक घर में छापामारी की. घर के अंदर अवैध तरीके से गांजे की खेती की जा रही (Hemp Cultivation in Nawada) थी. छापेमारी कार्रवाई में 51 किलो से अधिक गांजा के पौधे जब्त किए गए.
यह भी पढ़ें: सुपौल: SSB और पुलिस की संयुक्त रेड में करोड़ों रुपए का गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
एक गांजा कारोबारी हुआ गिरफ्तार: अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुलना गांव के एक घर के अंदर गांजे की खेती की जा रही है. जिसके बाद एएसआई मोहम्द अब्दुल्ला के नेतृत्व में एक टीम को छापेमारी के लिए भेज गया. टीम ने कुलना गांव निवासी श्रीकांत सिंह के घर पर छापेमारी की. जहां भारी मात्रा में गांजा का पौधा बरामद किया गया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढे़ं- सुपौल में तस्करी: नेपाली तस्कर 600 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार, कीमत एक करोड़
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज: गिरफ्तार आरोपी श्रीकांत सिंह के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में आगे की कार्रवाई के लिए जांच चल रही है. बरामद गांजा की कीमत बाजार में लाखों में आंकी जा रही है. बता दे कि जिले में नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके नशा कारोबारी बाज नहीं आ रहे है. जिले में शराब माफिया भी काफी सक्रिय है. हाल के दिनों में कई बार शराब की खेप को पकड़ा गया है.
"मामले को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. एएसआई मो. अब्दुल्ला ने दलबल के साथ कुलना गांव में श्रीकांत सिंह के घर में छापेमारी की. जहां से भारी मात्रा मे गांजा का पौधा बरामद किया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है" -अजय कुमार, थानाध्यक्ष