नवादा: जिले के एएसपी कुमार आलोक अभियान के आदेश पर एसएसबी 29वीं वाहिनी और सिरदला थाने के संयुक्त ऑपेरशन में हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार नक्सली झारखंड के कोडरमा जिला के फुलवरिया गांव का रहने वाला है. यह आईईडी एक्सपर्ट हार्डकोर नक्सली प्रधुम्न शर्मा का करीबी बताया भी जा रहा है. बता दें कि नक्सली कपिल भुइया उर्फ कपिल मांझी को सिरदला थाना क्षेत्र के हेमजा भारत जंगल से गुरुवार को खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैंप पर हमला करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.
लेवी नहीं देने पर दिया था घटना को अंजाम
नक्सली कपिल मांझी सिरदला थाना क्षेत्र कांड संख्या 264/16 में नामजद अभियुक्त है. साथ ही 3 नवंबर 2016 को लेवी की मांग को लेकर निर्माणधीन खरौंध रेलवे स्टेशन पर पुल निर्माण कर रहे एजेंसी मेसर्स विनोद कंट्रक्शन की पोकलेन मशीन, मिक्सर मशीन, स्कार्पियो, बोलेरो में आग लगा दी थी. इसके साथ ही निर्माण स्थल पर मौजूद मजदूर और ठेकेदार के साथ मारपीट भी की थी. इस कांड में शामिल कुल 63 माओवादियों के ऊपर सिरदला थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
10 दिन में 6 नक्सली गिरफ्तार
बता दें कि लॉकडाउन में नक्सल गतिविधियां बढ़ने की सूचना के बाद से एएसपी कुमार आलोक अभियान के देखरेख में लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है अब तक पिछले 10 दिनों में 6 नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें सिरदला से तुलसी प्रसाद, रजौली के जमुदाहा से नक्सली सरपंच सिंह, रामधारी सिंह और खड़ग सिंह और भानेखाप से मंसूर आलम और झारखंड के कोडरमा के फुलवरिया गांव का रहनेवाला नाम शामिल है.