नवादा: हिसुआ थाना थाना परिसर में अंचलाधिकारी नितेश कुमार ने इलाके स्वर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक की. बैठक में जेवर व्यवसायियों ने अंंचलाधिकारी से कहा कि जिले में इन दिनों लगातार जेवर की दुकानों को चोर टारगेट कर चोरी के घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिस कारण हम सभी व्यवसायियों में भय व्याप्त है.
अंचलाधिकारी नीतेश कुमार और थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने कहा आप लोगों की सुरक्षा का पुरा ख्याल रखा जाएगा. आपलोग भी पूरी तरह से सतर्क रहें. अपनी दुकान में अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाएं और रात्रि के समय प्रहरी रखे. प्रशासन द्वारा प्रातिदिन पैदल गस्ती की जा रही है. बैठक में उपस्थित व्यवसायियों द्वारा प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है. थाना प्रभारी राजीव पटेल ने कहा कि आप लोगों की आत्म सुरक्षा के लिए हमलोग प्रयासरत हैं. हम सब आपके साथ है.