नवादा: सरकार द्वारा वृद्ध, लाचार, विधवा और दिव्यांगों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का सपना अब साकार होता दिखने लगा है. परिवार और समाज से उपेक्षित वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों को हिसुआ स्थित बुनियाद केंद्र में सभी सुविधाएं दी जा रही हैं. इससे लोगों में काफी खुशी है.
बुनियाद केंद्र में एक्सरसाइज के जरिए घुटनों का दर्द, नेत्र विकलांगता से संबंधित रोग का उपचार, श्रवण की जांच, मनोवैज्ञानिकों द्वारा भावनात्मक परामर्श, शारीरिक और मानसिक रोग से ग्रसित पुरुष, महिला और बच्चों का उपचार सुचारू रूप से किया जा रहा है.
बुनियाद केंद्र में दी जाती है निःशुल्क सुविधाएं
यहां सभी सुविधाएं निःशुल्क दी जाती हैं. बुनियाद केंद्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी समस्याओं का भी समाधान कराया जा रहा है. इतना ही नहीं, आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों से लैस संजीवनी वाहन से जगह-जगह भ्रमण कर लोगों को सुलभ तरीके से सभी सुविधाएं दी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- मुंगेर: प्रकृति की सुंदरता से भरे खड़गपुर झील को लेकर सरकार उदासीन, पर्यटन की है असीम संभावनाएं
सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित समस्याओं का भी होता है निपटारा
बुनियाद केंद्र की जिला प्रबंधक उपमा रानी का कहना है यहां पर लाभार्थियों को तीन तरह की सुविधा दी जा रही है. घुटनों का दर्द, नेत्र विकलांगता से संबंधित रोग का उपचार व श्रवण की जांच आदि का ईलाज फिजिथेरेपी के जरिए किया जाता है. साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित अगर कोई समस्या है तो उसका भी निपटारा कराया जाता है. जिन दिव्यांगों को सहायक उपकरण की जरूरत है वो यहां से आवेदन कर ले सकते हैं.