नवादा: जिले के हिसुआ स्थित विश्वशांति चौक बस स्टैंड के पास अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश "S11 फैमिली रेस्टोरेंट" का विधिवत उद्घाटन पूर्व मंत्री श्रवण कुमार ने फीता काटकर किया. इस रेस्टोरेंट की संचालक पूर्व हिसुआ नगर पंचायत अध्यक्षा शोभा देवी हैं.
पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन
उद्घाटन के मौके पर पूर्व मंत्री श्रवण कुमार ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शोभा देवी और इनके पति जदयू नेता सदानंद पटेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन्होंने क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला रेस्टोरेंट खोलकर यहां के आम लोगों को एक तोहफा दिया है. हिसुआ में ऐसा कोई रेस्टोरेंट नहीं था, जहां पूरी फैमली के साथ लोग जा सकें, लेकिन अब सभी को सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें- भारत रत्न के लायक नहीं सचिन तेंदुलकर, हुआ सम्मान का अपमान: शिवानंद
हिसुआ वासियों को दिया एक तोहफा
इस मौके पर हिसुआ विधानसभा से विधायक नीतू ने कहा कि शोभा देवी एक सशक्त महिला हैं और हमेशा महिला सशक्तिकरण का परिचय देती आई हैं. आज हिसुआ में S11 नामक फैमिली रेस्टोरेंट खोलकर हिसुआ विधानसभा वासियों को एक तोहफा दिया है. उन्होंने कहा जब भी हिसुआ वासियों को कोई कार्यक्रम करने या छोटी मोटी पार्टी करनी होती थी तो लोग नवादा, राजगीर या गया की ओर रुख करते थे. लेकिन अब वह सारी सुविधा हिसुआ में बहाल कर देने से यहां के लोग लाभान्वित होंगे.
कई लोग रहे मौजूद
पूर्व नगर अध्यक्ष शोभा देवी ने कहा हमने इस रेस्टोरेंट की शुरूआत हिसुआ वासियों और विदेशी पर्यटकों को देखते हुए की है. आशा है कि यह रेस्टोरेंट सभी की जरूरतों और विश्वास पर खरा उतरेगा. इस मौके पर शेखर सिंह, राजद जिला महासचिव अरविंद चंद्रवंशी, मधुसूदन चौधरी, सदानंद पटेल, विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, समेत अन्य लोग मौजूद थे.