ETV Bharat / state

Nawada News: 16 साल का किशोर और तीन बच्चों की मां की जबरन कराई शादी

author img

By

Published : May 15, 2023, 8:39 PM IST

बिहार के नवादा में नाबालिग किशोर की महिला से शादी करा दी गई. लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, इसके बाद लोगों ने दोनों को पकड़ कर शादी करा दी. हालांकि पुलिस को इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. महिला अक्सर पति के घर पर नहीं रहने से किशोर को बुलाया करती थी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

नवादाः बिहार के नवादा में नाबालिग किशोर की जबरन शादी का करने वाला मामला सामने आया है. एक किशोर की तीन बच्चों की मां के साथ जबरन शादी करा दी गई. यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. मामला जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र का है, जहां 16 साल के एक किशोर की शादी 3 बच्चे की मां के साथ ग्रामीणों व परिजनों ने मिलकर करा दी. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं घटना की अब तक पुलिस को नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ेंः Nalanda News: शादी के 9 दिन बाद नंदोई के साथ दुल्हन फरार, पुलिस के दबाव में दोनों ने किया सरेंडर

आपत्ति जनक हालत में लोगों ने देखाः कौवाकोल थाना क्षेत्र के खड़सारी गांव के एक 16 वर्षीय बालक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल आता जाता था. दो दिन पूर्व भी युवक बड़ी गुलनी गांव पहुंचा था. युवक के घर आने पर परिजन बहू से पूछताछ की तो उसे मौसरा भाई बता दी. दूसरे दिन देर रात को परिजनों ने दोनों को एक कमरे में आपत्ति जनक हालत में देख लिया. जिसके बाद दोनों को पकड़कर घर में ही शादी करा दी. परिजनों ने महिला के मांग में सिंदूर भरवा दिया. इतना ही नहीं जब मामले की खबर ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने भी गांव के पास में रहे बाबा सुंदर दास की कुटिया पर लाकर गठजोड़ कराते हुए किशोर की शादी करा दी.

महिला अक्सर किशोर को घर पर बुलाती थीः बताया जा रहा है कि किशोर हमेशा से महिला के घर पर जाता था. महिला अपने पति के घर पर नहीं रहने पर किशोर को बुला लेती थी. महिला का पति अपने गांव में ही दुकान चलाता है. फिलहाल वह धनबाद के केंदुआ किसी काम से गया हुआ था, तभी महिला ने किशोर को घर बुला ली थी. जिसके बाद इस प्रकार की घटना घटी. जानकार यह भी बताते हैं कि महिला को एक पुत्री और दो पुत्र भी है.

पुलिस को जानकारी नहींः घटना को लेकर ओपी प्रभारी बैजनाथ प्रसाद से इस संदर्भ में जानकारी ली गई, जिसपर उन्होंने स्पस्ट शब्दों के कहा की उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि सरकार नाबालिग की शादी को लेकर रोक लगा रही है, वहीं दूसरी ओर लोग इसे समझ नहीं रहे हैं. नवादा एसडीओ अखलेश कुमार भी लगातार ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत हैं फिर भी इस प्रकार की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है.

नवादाः बिहार के नवादा में नाबालिग किशोर की जबरन शादी का करने वाला मामला सामने आया है. एक किशोर की तीन बच्चों की मां के साथ जबरन शादी करा दी गई. यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. मामला जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र का है, जहां 16 साल के एक किशोर की शादी 3 बच्चे की मां के साथ ग्रामीणों व परिजनों ने मिलकर करा दी. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं घटना की अब तक पुलिस को नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ेंः Nalanda News: शादी के 9 दिन बाद नंदोई के साथ दुल्हन फरार, पुलिस के दबाव में दोनों ने किया सरेंडर

आपत्ति जनक हालत में लोगों ने देखाः कौवाकोल थाना क्षेत्र के खड़सारी गांव के एक 16 वर्षीय बालक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल आता जाता था. दो दिन पूर्व भी युवक बड़ी गुलनी गांव पहुंचा था. युवक के घर आने पर परिजन बहू से पूछताछ की तो उसे मौसरा भाई बता दी. दूसरे दिन देर रात को परिजनों ने दोनों को एक कमरे में आपत्ति जनक हालत में देख लिया. जिसके बाद दोनों को पकड़कर घर में ही शादी करा दी. परिजनों ने महिला के मांग में सिंदूर भरवा दिया. इतना ही नहीं जब मामले की खबर ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने भी गांव के पास में रहे बाबा सुंदर दास की कुटिया पर लाकर गठजोड़ कराते हुए किशोर की शादी करा दी.

महिला अक्सर किशोर को घर पर बुलाती थीः बताया जा रहा है कि किशोर हमेशा से महिला के घर पर जाता था. महिला अपने पति के घर पर नहीं रहने पर किशोर को बुला लेती थी. महिला का पति अपने गांव में ही दुकान चलाता है. फिलहाल वह धनबाद के केंदुआ किसी काम से गया हुआ था, तभी महिला ने किशोर को घर बुला ली थी. जिसके बाद इस प्रकार की घटना घटी. जानकार यह भी बताते हैं कि महिला को एक पुत्री और दो पुत्र भी है.

पुलिस को जानकारी नहींः घटना को लेकर ओपी प्रभारी बैजनाथ प्रसाद से इस संदर्भ में जानकारी ली गई, जिसपर उन्होंने स्पस्ट शब्दों के कहा की उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि सरकार नाबालिग की शादी को लेकर रोक लगा रही है, वहीं दूसरी ओर लोग इसे समझ नहीं रहे हैं. नवादा एसडीओ अखलेश कुमार भी लगातार ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत हैं फिर भी इस प्रकार की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.