नवादा: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. इसकी वजह से जिले में गरीब लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, अतिनक्सल प्रभावित इलाके के लोग भी लॉकडाउन के कारण भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. इसी कारण से इनके बीच राशन का वितरण किया गया.
बता दें कि जिले के कौआकोल प्रखंड के महुडर पंचायत के भिखोमोह और रजवारिया गांव विकास से अभी भी कोसों दूर है. जंगलों के बीचो-बीच बसे गांव में रह रहे लोगों के पास आय का कोई साधन नहीं है. ऐसे गांव के लोगों को लॉकडाउन के कारण काफी परेशानी हो रही है. इसी कारण से महुडर पंचायत के मुखिया के प्रयास से सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट विनोद कुमार और ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार के हाथों इन गांव के गरीबों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया.
100 परिवारों के बीच वितरण किया गया खाद्य सामग्री
ग्राम निर्माण मंडल के प्रधान अरविंद कुमार ने जानकरी देते हुए कहा कि भिखमोह और रजवारिया के करीब सौ परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है. यह महुडर के मुखिया के प्रयास से संभव हो सका. लॉकडाउन के समय गरीब परिवारों का सुध लेना हमलोगों का सामाजिक दायित्व बनता है.