ETV Bharat / state

यहां जानलेवा साबित हो रहा बुखार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से दहशत

नवादा में 15 दिनों के अंदर बुखार (Fever) और टाइफाइड (Typhoid) से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, जिले के बदलपुर गांव में 22 लोग डायरिया से पीड़ित हैं. गांव में डायरिया (Diarrhea) के प्रकोप से भी लोग डरे हुए हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

raw
raw
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 7:41 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) में बुखार से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. एक साथ इतनी मौत से लोग दहशत में हैं. इस बार बुखार (Fever) और टाइफाइड (Typhoid) से लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं. बुधवार को 8 साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब तक इस परिवार के कुल 5 लोगों की इसी रोग से अलग अलग दिन मौत हुई है. जिसमें 3 बच्चियां और 2 महिला शामिल है.

ये भी पढ़ें- Nawada News: डायरिया से 4 की मौत, 50 से ज्यादा लोग बीमार, चैली गांव में भय का माहौल

रामविलास मांझी की 3 बेटियां, पत्नी और भाभी की इस बुखार से मौत हो चुकी है. वहीं, बीमार होने के बाद इसी परिवार के कुछ सदस्य इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. जिसमें एक बच्ची निभा कुमारी को काफी गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद उसे बचा लिया गया था. जानलेवा बुखार और टाइफाइड से इस परिवार के अब तक कुल 5 सदस्य की मौत हो चुकी है.

देखें रिपोर्ट

एक के बाद एक हुई मौत के बाद जिला प्रशासन ने इस परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना जांच भी कराई थी, जांच में सभी निगेटिव पाए गए थे. मेडिकल की एक टीम ने गांव में कैंप कर कुछ लोगों का इलाज भी किया था. मगर आज फिर 3 दिनों से भर्ती गुड़िया कुमारी की मौत हो गई. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने सभी प्रभावित का इलाज भी किया, लेकिन एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से सभी दहशत में हैं.

ये भी पढ़ें- बुखार से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, बीमारों के इलाज में जुटी डॉक्टरों की टीम

वहीं, जिले के नरहट थाना क्षेत्र के बदलपुर गांव में डायरिया (Diarrhea) के प्रकोप से लोग डरे हुए हैं. नरहट के बदलपुर गांव में महादलित टोले के 22 लोग डायरिया से पीड़ित हैं. जिसमें 20 बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं. स्थिति बिगड़ने के बाद सभी को नवादा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, नरहट पीएचसी से एक मेडिकल टीम को प्रभावित गांव भेजा गया है, जहां मौके पर मेडिकल टीम पीड़ित लोगों का इलाज कर रही है.

गांव में दो-तीन लोगों का इलाज जारी है. जबकि गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को सदर अस्पताल भेज दिया गया है. दो दिन पहले ही गांव के एक बच्चे की डायरिया से मौत हुई थी. बच्चे के मौत के बाद से ही महादलित टोले में डायरिया का प्रकोप बढ़ा है. फिलहाल, सभी लोगों का नवादा सदर अस्पताल में इलाज जारी है और सभी खतरे से बाहर हैं.

नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) में बुखार से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. एक साथ इतनी मौत से लोग दहशत में हैं. इस बार बुखार (Fever) और टाइफाइड (Typhoid) से लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं. बुधवार को 8 साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब तक इस परिवार के कुल 5 लोगों की इसी रोग से अलग अलग दिन मौत हुई है. जिसमें 3 बच्चियां और 2 महिला शामिल है.

ये भी पढ़ें- Nawada News: डायरिया से 4 की मौत, 50 से ज्यादा लोग बीमार, चैली गांव में भय का माहौल

रामविलास मांझी की 3 बेटियां, पत्नी और भाभी की इस बुखार से मौत हो चुकी है. वहीं, बीमार होने के बाद इसी परिवार के कुछ सदस्य इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. जिसमें एक बच्ची निभा कुमारी को काफी गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद उसे बचा लिया गया था. जानलेवा बुखार और टाइफाइड से इस परिवार के अब तक कुल 5 सदस्य की मौत हो चुकी है.

देखें रिपोर्ट

एक के बाद एक हुई मौत के बाद जिला प्रशासन ने इस परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना जांच भी कराई थी, जांच में सभी निगेटिव पाए गए थे. मेडिकल की एक टीम ने गांव में कैंप कर कुछ लोगों का इलाज भी किया था. मगर आज फिर 3 दिनों से भर्ती गुड़िया कुमारी की मौत हो गई. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने सभी प्रभावित का इलाज भी किया, लेकिन एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से सभी दहशत में हैं.

ये भी पढ़ें- बुखार से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, बीमारों के इलाज में जुटी डॉक्टरों की टीम

वहीं, जिले के नरहट थाना क्षेत्र के बदलपुर गांव में डायरिया (Diarrhea) के प्रकोप से लोग डरे हुए हैं. नरहट के बदलपुर गांव में महादलित टोले के 22 लोग डायरिया से पीड़ित हैं. जिसमें 20 बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं. स्थिति बिगड़ने के बाद सभी को नवादा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, नरहट पीएचसी से एक मेडिकल टीम को प्रभावित गांव भेजा गया है, जहां मौके पर मेडिकल टीम पीड़ित लोगों का इलाज कर रही है.

गांव में दो-तीन लोगों का इलाज जारी है. जबकि गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को सदर अस्पताल भेज दिया गया है. दो दिन पहले ही गांव के एक बच्चे की डायरिया से मौत हुई थी. बच्चे के मौत के बाद से ही महादलित टोले में डायरिया का प्रकोप बढ़ा है. फिलहाल, सभी लोगों का नवादा सदर अस्पताल में इलाज जारी है और सभी खतरे से बाहर हैं.

Last Updated : Aug 25, 2021, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.