नवादा: बिहार के नवादा में हिसुआ व्यापार (Firing In Nawada) मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पर (Firing On Newly Elected President Of Hisua Trade Board) फायरिंग का मामला सामने आया है. जिले के हिसुआ व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पूर्व विधायक अनिल सिंह के करीबी लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी. हत्या करने के उद्देश्य से फायरिंग किया गया. घटना का अंजाम उस वक्त अपराधियों ने दिया जब वो दोपहर बाद हिसुआ बाजार की तरफ से अपने पैतृक आवास बजरा गांव जा रहे थे. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. लोगों में दहशत फैल गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की ाजंच कर रही है.
ये भी पढ़ें- नवादा में लापता व्यक्ति का शव बरामद, भीतिया जंगल में लकड़ी काटने गया था
नवादा में फायरिंग : बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल से आ रहे अपराधियों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दिया. हालांकि अपराधियों की गोली उनकी गाड़ी पर लगी, जिससे वो बाल-बाल बच गए. गोली की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एवं विगन सिंह ने बताया मोटरसाइकिल सवार अपराधी हिसुआ की तरफ गोली चला कर भाग गया.
'हिसुआ बाजार की तरफ से अपने पैतृक आवास बजरा गांव जा रहा था तभी मोटरसाइकिल सवार अपराधी ने मेरे ऊपर गोली चला दी. अपारधी मेरे ऊपर गोली चलाने के बाद हिसुआ की तरफ बाइक से भाग गया.' - लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह, नवनिर्वाचित अध्यक्ष, हिसुआ व्यापार मंडल, नवादा
फायरिंग के बाद इलाके में दहशत : अपराधियों के फायरिंग में हिसुआ व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पर फायरिंग लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह की जान किसी तरह तो बच गई लेकिन उनके साथ मौजूद लोग घटना को लेकर चिंतित हैं. गोलीबारी के बाद लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह अपने समर्थकों के साथ हिसुआ थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी. वहीं, फायरिंग की सूचना पर हिसुआ थाना प्रभारी मोहन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले में आगे की जांच कर रहे हैं.