नवादा: शहर के सद्भावना चौक पर देर रात निर्माणधीन होटल (Under Construction Hotel) में भीषण आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. मौके पर बुन्देलखण्ड की गश्ती टीम और आसपास के लोगों के द्वारा अग्निशमन विभाग को फोन कर इस अगलगी की घटना की जानकारी दी गयी.
ये भी पढ़ें- जमुई: शॉर्ट सर्किट से ग्रामीण बैंक में लगी आग, लाखों का नुकसान
होटल में लगी आग
जहां कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. होटल में पिछले कई माह से निर्माण हो रहा था. जिसमें होटल निर्माण में लगा सभी सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया: सड़क हादसे में एक की मौत तीन घायल, आगलगी में चार घर जले लाखों का नुकसान
होटल का होना था उद्घाटन
होटल का कुछ दिन बाद ही उद्घाटन होना था, जिसको लेकर होटल में जोर-शोर से काम लगा हुआ था. होटल के मालिक के अनुसार, किसी ने होटल में आग जानबूझ कर लागई गई है. किसी ने दुश्मनी के कारण होटल में कई हिस्सों में आग जान बूझकर लगाई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.