नवादा: बिहार के नवादा में भोजपुरी गाना बजाने से मना करने पर (Fight for playing Bhojpuri song in marriage) जमकर मारपीट हो गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनसेहारी गांव की है. दरअसल मामला 20 जनवरी को शादी में लड़का पक्ष के कुछ लोग भोजपुरी गाने पर डांस में मशगूल थे. तभी लड़की पक्ष के लोगों ने भोजपुरी गाना बंद कर दिया. बारात के कुछ लोग इससे गुस्सा में आ गए और बिना खाना खाए वापस लौट गए. दो दिन बाद शादी के रिसेप्शन में लड़की वाले पहुंचे तो जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शसीम सहित 19 लोगों के साथ मारपीट की गई है.
ये भी पढ़ें : Nawada Crime News: नवादा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों का आरोप- पति ने मार डाला
बारात के कुछ बगैर खाना खाए लौट गए: नालंदा जिले के मोहम्मद शमीम रजा के पुत्र मोहम्मद समीर ने बताया कि मेरी बहन निखत परवीन की 20 जनवरी को शादी हुई थी. सोनसेहारी गांव से बारात नालंदा जिले के बेन गांव आयी थी. वहीं बारात में आए कुछ लोगों के द्वारा भोजपुरी अश्लील गाना बजाया जा रहा था. जिसका हमलोगों ने विरोध किया गया और भोजपुरी अश्लील गाना बंद करा दिया गया. भोजपुरी गाना बंद होने के बाद बारात के कुछ लोग गुस्सा में आ गए और तीन गाड़ी से बिना खाना खाए हुए वापस लौट गए.
"यह पूरा विवाद अश्लील गाना नहीं बजाने देने को लेकर हुआ जिसको लेकर मारपीट की घटना को रविवार की देर रात अंजाम दिया गया है. मारपीट में 5 महिला सहित 19 लोग घायल हुए. जिसमें 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें 5 लोगों की हालत गंभीर है." -मोहम्मद समीर,घायल
रिसेप्शन में पहुंचे तो मारपीट करने लगे: मोहम्मद समीर ने बताया कि रस्म के अनुसार 22 जनवरी को अपनी बहन के रिसेप्शन में हमलोग जैसे ही गांव पहुंचे उसी दौरान गांव के लोगों के द्वारा हम लोगों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दी गयी. घायलों ने कहा कि यह पूरा विवाद अश्लील गाना नहीं बजाने देने को लेकर हुआ. जिसको लेकर मारपीट की घटना को रविवार की देर रात अंजाम दिया गया है. मारपीट में घायल मोहम्मद समीर रजा, मोहम्मद उमर फारूक, मोहम्मद यासीन मलिक, मोहम्मद मुराद, मोहम्मद तौफीक आलम, सहित अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है.