नवादा: बिहार के नवादा में एक शख्स ने एक शिक्षिका के खिलाफ जिलाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में शिक्षिका पर फर्जी तरीके से नौकरी करने का आरोप (Teacher accused of fraudulently doing job) लगाया गया है. जिले के पकरीवरवां प्रखंड के तिरवा निवासी जगदीश यादव ने प्राथमिक विद्यालय तिरवा में पदस्थापित शिक्षिका नीतू कुमारी के विरुद्ध डीएम उदिता सिंह को एक आवेदन देकर आरोप लगाया है कि शिक्षिका फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रही है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में फर्जी शिक्षिका गिरफ्तार, भेजा गया जेल
शिक्षिका के खिलाफ डीएम को मिला आवेदन: डीएम को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है की नीतू कुमारी पंचायत शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय तिरवा में पदस्थापित है. वहीं, दूसरी शिक्षिका नीतू कुमारी ही हैं, जो पटना के अठमल गोला प्रखंड स्तिथ रामनगर करारी नीमा स्तिथ प्राथमिक विद्यालय झुगी झोपड़ी में कार्यरत हैं. आवेदन मिलने के बाद डीएम उदिता सिंह ने विधि समस्त जांच करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित किया है. जिलाधिकारी ने जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई: बताते चलें कि पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद निगरानी की टीम सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच कर रही है और बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का सर्टिफिकेट फर्जी बताया जा रहा है. वहीं, फर्जी पाये जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. गौरतलब है कि पिछले दिनों नवादा में पांच फर्जी शिक्षक मिलें हैं, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. फिलहाल डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- नालंदा में फर्जी शिक्षिका गिरफ्तार, भेजा गया जेल
ये भी पढ़ें- BSSC Paper Leak: बीएसएससी चेयरमैन जांच के लिए पहुंचे मोतिहारी, एक शिक्षक गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- शादी जल्द होने की खातिर तांत्रिक की सलाह पर किया नाबालिग से दुष्कर्म, शिक्षक गिरफ्तार