नवादा: अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति का पिछले आठ दिनों से जारी धरना समाप्त हो गया है. इस मौके पर किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव सागर शर्मा ने बताया कि यह कानून भारतीय कृषि की नीलामी और किसानों की गुलामी का दस्तावेज है.
8 दिनों से जारी धरना समाप्त
अखिल भारतीय किसान महासभा के नवादा इकाई द्वारा पिछले आठ दिनों से जारी धरना समाप्त हो गया है. हालांकि इन लोगों ने इसके विरोध में तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया.
ये भी पढ़ें- बढ़ते अपराध पर नीतीश सरकार पर जमकर बरसे पप्पू यादव, कहा- बिहार में अमंगल ही अमंगल
दिल्ली जाने की तैयारी
महासभा का कहना है कि यह कानून किसान के हित के खिलाफ है. यह किसी रद्दी की टोकरी में रहने लायक है. साथ ही इन लोगों ने कहा कि हर हाल में सरकार को इसे वापस लेना होगा. वहीं नेता सावित्री देवी का कहना है अगर सरकार हमारी बातों को नहीं सुनती है तो 18 तारीख को नवादा से भी दिल्ली के लिए किसान रवाना होंगें.