नवादा: जिला प्रशासन कोरोना को लेकर लगातार काम करने मे जुटी है. जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन की तरफ से की जा रही कार्यों की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए अगल-अलग कोषांग बनाएं हैं. वहीं, सभी आठ संदिग्धों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है.
जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने बताया कि जिले में अब तक 4 हजार लोग बाहर से नवादा पहुंचे हैं. जिनमें से 69 ऐसे लोग हैं जो विदेश से आये हैं. 40 लोग नवादा के निवासी हैं जो अपने पैतृक गांव में रह रहे हैं.
आठ संदिग्ध का भेजे गए सैम्पल नेगेटिव
जिलाधिकारी के मुताबिक जिले में आठ संदिग्ध मामले पाए गए थे. जिसे जांच के लिए पावापुरी स्थित मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था. सभी का जांच रिपोर्ट नेगेटिव है. हालांकि, सभी लोगों को आइसोलेट किया गया है और उन पर नजर रखी जा रही है.
दिहाड़ी मजदूरों के लिए सामुदायिक किचेन
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन की तरफ से एक समुदाय किचन भी बनाया जा रहा है. जहां, दिहाड़ी मजदूरों के लिए भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा नवादा से बाहर फंसे लोगों को लाने के लिए भी हेल्पलाइन जारी किया गया है.
एसडीएम आफिस से व्यापारियों को मिलेगा पास
जिलाधिकारी ने बताया कि कई व्यापारियों ने अपनी समस्या बताई की है. दूसरे राज्यों से खाद्यान सामग्री लाने में परेशानी हो रही है. इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. नवादा अनुमंडल पदाधिकारी और रजौली अनुमंडल पदाधिकारी से अपना वाहन का पास बनवा कर जा सकते हैं.