नवादा: बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में बीते दिनों पिकअप चालक को स्प्रे मारकर 4.5 लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक जांच टीम बनाकर घटना की तहकीकात की और पूरे मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस घटना में आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया (Driver Arrested For Robbing Pickup Driver) है.
ये भी पढ़ें- अररिया में लूट का खुलासा: 23 लाख रुपये बरामद, 5 गिरफ्तार
लूट कांड का खुलासा: पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिकअप चालक के द्वारा ही लूट की मनगढंत कहानी बनाया गया था और पिकअप चालन ने रुपये उड़ाकर अपने घर से लगया था. पूलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए लूट की पूरी राशी आरोपी चालक के घर से बरामद कर लिया है. वहीं, आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पिकअप चालक ने रची लूट की साजिश: दो दिन पहले हिसुआ थाना क्षेत्र के तुगीं बाईपास रोड के समीप पिकअप चालक को स्प्रे मारकर बेहोश करके 4 लाख 5 हजार रूपये की लूटपाट की शिकायत पुलिस से की गई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान शिकायतकर्ता चालक ही साजिशकर्ता निकला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक से कड़ी पूछताछ की. इस दौरान उसने अपना जुर्म कबुल कर लिया.
आरोपी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार: आरोपी चालक ने बताया कि वह पैसे के लालच में आकर लूट की मनगढ़ंत कहानी बनाकर पिकअप मालिक को बताया. जिससे मालिक को ऐसा लगा कि चालक के साथ लूटपाट की घटना घटित हुई है. पुलिस ने आरोपी चालक के घर से लूट की राशि को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.