नवादा: डीएम यशपाल मीणा ने समाहरणालय सभागार में सात निश्चय योजना और आवास योजना से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने नल जल और पक्की गली के लक्ष्य के अनुसार कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंडवार नल जल योजना और पक्की नली गली योजना की विस्तृत रूप से समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने राशि ट्रांसफर करने में तेजी लाने को कहा.
डीएम की समीक्षा बैठक में लोहिया स्वच्छता मिशन को लेकर विभाग की तरफ से जानकारी दी गई. महादलित बाहुल्य क्षेत्रों में जहां शौचालय निर्माण नहीं हुआ है, वहां 374 सामुदायिक शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिनमें से 106 सामुदायिक शौचालय निर्माण का कार्य प्रगति पर है और 35 पूर्ण हो चुके हैं.
कई अधिकारी रहे मौजूद
आवास योजना की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि पीएमएवाई ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 और 17-18 में 21400 आवास का निर्माण हो चुका है, जो लक्ष्य का 88 प्रतिशत है. वित्तीय वर्ष 2019-20 में 2749 आवास पूर्ण हो चुके हैं, जो अपने लक्ष्य का 47% है. वहीं, मुख्यमंत्री ग्राम आवास योजना अंतर्गत 460 लक्ष्य में 71 आवास पूर्ण हो चुके हैं. इस बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे.