नवादाः जिला से विदा लेते हुए डीएम कौशल कुमार ने कहा कि यहां के लोगों का भरपूर साथ मिला. साथ ही जनप्रतिनिधि और मीडिया ने भी सहयोग किया. ढाई साल के कार्यकाल में कई सराहनीय काम किए गए. जिसके लिए जिले को अवॉर्ड भी मिले हैं. उन्होंने कहा कि कुछ काम अधूरे रह गए, जिसे आने वाले डीएम पूरा करेंगे. उम्मीद करता हूं कि आने वाले जिलाधिकारी को भी यहां के लोगों का सहयोग मिलेगा.
'जिले को मिले कई अवॉर्ड'
कौशल कुमार को सहरसा के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. वहां जाने से पहले ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया हूं. जिसके लिए मनरेगा अवॉर्ड और चुनाव में बेहतर काम करने लिए बेस्ट डीओ का अवॉर्ड मिला. साथ ही बाल विवाह रोकने के क्षेत्र में किए कामों को मुख्यमंत्री ने सराहा. उन्होंने कहा कि कार्यकाल के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
'अधूरे रह गए कुछ काम'
कौशल कुमार ने कहा कि कुछ काम शुरू किए गए थे लेकिन वो पूरे नहीं हो सके हैं. नवादा बहुत ही संकीर्ण शहर है. जिसे बुधौल में नए सिरे से बसाने की कोशिश की जा रही है. एसएफसी, उत्पाद विभाग और परिवहन विभाग का कार्यालय वहां बनाए जा रहे हैं. साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज भी वहां ले जाया जाएगा. सदर अस्पलात और कलेक्ट्रेट को भी शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया गया है. ये कुछ काम हैं, जो अधूरे रह गए हैं. जिसे आने वाले डीएम पूरा करेंगे.