नवादा: जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाने को लेकर रविवार को समाहरणालय सभागार में एक बैठक की गई. इसमें जिलाधिकारी और एसपी ने पदाधिकारियों से मोहर्रम पर्व को लेकर चौकसी बरतने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने ताजीयादारों से शांति और अमन के साथ पर्व मनाने की अपील की. इस बैठक में बीडीओ, सीओ और सभी थानों के प्रभारी मौजूद थे.
'शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं पर्व'
जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई. उन्होंने मोहर्रम और उसमें निकलने वाले जुलूस को लेकर सभी नगर वार्ड पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक की. उन्होंने कहा कि मोहर्रम में निकलने वाला जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जाए. जिसमें सभी नगर निकाय, नगर परिषद को सहयोग देना होगा, तभी पर्व शांति से मनाया जा सकेगा. शहरी क्षेत्र को उन्होंने ज्यादा संवेदनशील बताया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेन्द्र सुमन को निर्देश देते हुए कहा कि इस अवसर पर जिले की सड़कों की साफ-सफाई बिल्कुल दुरुस्त होनी चाहिए. लाइटिंग की व्यवस्था भी अच्छी होनी चाहिए. जिले में सड़कों पर बढ़े हुए पेड़ों की भी छंटाई की जाए, ताकि जुलूस में तजिया ले जाने में कोई समस्या न हो.
पुलिस अधीक्षक ने सभी लोगों से की अपील
पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद एस ने कहा कि सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, तभी पर्व शांतिपूर्ण मनाया जा सकेगा. उन्होंने कहा तजियादार तजिया को लेकर जिम्मेदार रहें. पुलिस कर्मी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सतर्क रहें और सभी नगर निकाय, नगर परिषद आपसी सहयोग रखकर शांतिपूर्ण तरीके से इस पर्व को मनाने में सहयोग करें. जिला पदाधिकारी ने सभी लोगों से सभी सम्प्रदायों के प्रति सद्भाव की भावना रखने की अपील की.