नवादा: कोरोना महामारी के कारण दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को प्रखंड स्तर के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखे जाने के निर्देश है. लेकिन जिले में पंचायत स्तर के क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर भी प्रवासी मजदूरों को रख दिया गया है. इसकी जानकरी के बाद जिलाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद एस ने संयुक्त रूप से विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक की.
बता दें कि इस समीक्षा के दौरान प्रखंड स्तर पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि सूरत, अहमदाबाद, मुम्बई, पुणे, दिल्ली-एनसीआर और कलकत्ता से आने वाले प्रवासी मजदूरों को प्रखंड स्तरिय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाना है. साथ ही अन्य प्रदेशों से नवादा जिला में आने वाले प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करवाकर होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा जाएगा. इसीलिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि हर हाल में पंचायत स्तर के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों को खाली करवाया जाए.
क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त-डीएम
इसके साथ ही डीएम ने ये भी कहा है कि रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को प्रखंड स्तर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जाए. वहीं, पंचायत स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर समाप्त होने के बाद प्रखंड स्तर के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रवासियों को किसी प्रकार की सुविधा में कमी न हो. लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी.
विधि व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश
इस समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद एस ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि संवेदनशील क्षेत्रों को हल्के में न लें, पुरी सतर्कता बरतें. लोगों में गलत अफवाह फैलने से रोकें. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि विधि-व्यवस्था पुरी तरह दुरूस्त रखें.