ETV Bharat / state

नवादाः प्रमंडलीय आयुक्त और IG ने कोरोना वायरस से प्रभावित इलाकों का किया दौरा - nawada sp

मगध क्षेत्र के प्रमंडलीय आयुक्त असंगवा चुबा आओ और आईजी राकेश राठी जिले के दौरे पर थे. वरीय अधिकारियों ने कोरोना वायरस से प्रभावित इलाकों के मुआयना के बाद जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की.

नवादा
नवादा
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 8:43 AM IST

नवादाः मगध क्षेत्र के प्रमंडलीय आयुक्त असंगवा चुबा आओ और आईजी राकेश राठी ने जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित इलाकों का मुआयना किया. इस दौरान इलाके में सेनेटाइजेशन और एरिया सील करने को लेकर हो रहे कार्यों की जानकारी ली गई. दौरे के बाद प्रमंडलीय आयुक्त और आईजी ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की.

अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक में आयुक्त और आईजी कोरोना को लेकर जिले की स्थिति से अवगत हुए और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने तक इलाका सील रहेगा. लोग घरों से नहीं निकलेंगे. प्रशासन सभी जरूरी सामान उन्हें उनके घरों पर मुहैया कराएगा.

'सख्ती से हो लॉकडाउन का पालन'
वहीं, मगध रेंज के आईजी राकेश राठी ने कहा कि जिले में लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है. इस दौरान लोग सड़कों पर नहीं निकलेंगे. दोपहिया वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है. मौके पर डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरि प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

नवादाः मगध क्षेत्र के प्रमंडलीय आयुक्त असंगवा चुबा आओ और आईजी राकेश राठी ने जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित इलाकों का मुआयना किया. इस दौरान इलाके में सेनेटाइजेशन और एरिया सील करने को लेकर हो रहे कार्यों की जानकारी ली गई. दौरे के बाद प्रमंडलीय आयुक्त और आईजी ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की.

अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक में आयुक्त और आईजी कोरोना को लेकर जिले की स्थिति से अवगत हुए और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने तक इलाका सील रहेगा. लोग घरों से नहीं निकलेंगे. प्रशासन सभी जरूरी सामान उन्हें उनके घरों पर मुहैया कराएगा.

'सख्ती से हो लॉकडाउन का पालन'
वहीं, मगध रेंज के आईजी राकेश राठी ने कहा कि जिले में लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है. इस दौरान लोग सड़कों पर नहीं निकलेंगे. दोपहिया वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है. मौके पर डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरि प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.