नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती मंगलवार को होगी. मतगणना से पहले जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. पुलिस सड़क पर वाहनों की जांच कर रही है.
सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येंद्र मोहन सिंह खुद वाहनों की जांच के लिए सड़क पर उतरे. उन्होंने सद्भावना चौक पर कई गाड़ियों को रोका और कागजात, हेलमेट और सीट बेल्ट की जांच की. डीटीओ ने तीन कार सवार का सीट बेल्ट न लगाने और एक बाइक सवार का हेलमेट न पहनने के चलते चालान काटा. डीटीओ के साथ परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर भी वाहनों की जांच कर रहे थे.
सीट बेल्ट और हेलमेट की जांच कर रहे हैं. सुरक्षित परिवहन के लिए यह जरूरी है. आम लोग सड़क पर सुरक्षित परिवहन कर सकें, उनके अपने जीवन के साथ-साथ दूसरे यात्रियों की जीवन की रक्षा की जा सके इसके लिए हमलोगों ने यह अभियान चलाया है. इस अभियान के चलते अधिकतर लोग हेलमेट का प्रयोग कर रहे हैं. इससे सड़क हादसे में मौत की संख्या में कमी आई है.- अभ्येंद्र मोहन सिंह, डीटीओ