नवादा: बिहार के नवादा (Crime In Nawada) जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत का (Wife dies in suspicious condition) मामला सामने आया है. जिसके बाद शव को जलाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन ससुराल वालों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को श्मशान घाट से बरामद कर लिया. घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के धनबारा गांव की है. मृतका की पहचान धनबारा गांव निवासी विकास यादव के 28 वर्षीय पत्नी बौली देवी के रूप में किया गया है.
ये भी पढ़ेंः नवादा जेल में सदर SDO उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में रेड, नहीं मिला आपत्तिजनक सामान
अवैध संबंध को लेकर हुआ विवाद: घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के धनबारा गांव की है. मृतका की पहचान धनबारा गांव निवासी विकास यादव के 28 वर्षीय पत्नी बौली देवी के रूप में किया गया. मृतका के भाई शरण यादव ने बताया कि विकास यादव कोलकाता में गुपचुप (पानीपुरी) का कारोबार कर रहा है, जहां उसका किसी लड़की से अवैध संबंध चल रहा था. जिसका मेरी बहन हमेशा विरोध किया करती थी. आज भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और मेरी बहन की हत्या कर दी.
शव को जलाने की थी तैयारी: हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को आहर में फेंक दिया गया. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मायके के लोगों को सूचना दिया गया कि आपकी बहन की हत्या कर शव को आसमा श्मशान घाट में जलाया जा रहा है. जिसके बाद हमलोग पुलिस को सूचना देकर श्मशान घाट पहुंचे तो देखें कि शव को जलाने की तैयारी चल रही हैं. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस को देख कर ससुराल के लोग फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि मृतका के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी है, जिसका रो-रो कर बुरा हाल है.