नवादा: जिले में किसान क्रेडिट परिपूर्णता अभियान को लेकर मंगलवार को डीडीसी वैभव कुमार एलडीएम अनूप कुमार साहा के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान योजना के तहत जितने भी किसान ने निबंधन कराया है, उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगा. इसके लिए मिशन मोड में 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. साथ ही कहा कि इसमें जो भी योग्य किसान होंगे वो अधिक से अधिक इसका लाभ लें सकेंगे.
'नहीं लिए जाएंगे किसी प्रकार के चार्जेज'
वैवभ कुमार ने कहा कि इस अभियान में शामिल होने वाले ऐसे किसान जो 3 लाख रुपये तक के लिए केसीसी के लिए आवेदन करते हैं, तो उनसे बैंक की ओर से किसी भी प्रकार के प्रोसेसिंग, डॉक्यूमेंटेशन, इंस्पेक्शन और लेजर फोलियो चार्जेज नहीं लिया जाएगा.
लगाए जाएंगे विशेष कैंप
डीडीसी वैभव ने कहा कि बैंकों की ओर से विशेष कैंप लगाकर किसानों को केसीसी बनवाया जाएगा. इस काम में कृषि विभाग और मत्स्य पशुपालन विभाग भी सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रखंड में विशेष व्यवस्था की जाएगी और लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर पोस्टर भी लगाए जाएंगे. वैभव कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अनुसार जिले में 1 लाख 43 हजार निबंधन हुए हैं. जिसमें करीब 37 हजार किसान केसीसी ऋण का लाभ ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाकी बचे हुए किसान को केंद्र और राज्य सरकार केसीसी बनाने के लिए संयुक्त रूप से यह अभियान शुरू किया है. जो 12 फरवरी से 27 फरवरी तक विशेष अभियान के तौर पर चलाए जाएगा
बीमा योजना की भी दी जाएगी जानकारी
डीडीसी अधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में पंजीकृत किसानों की सूची बैंक को भेजेगा. उन्होंने कहा कि बैंक केसीसी नहीं बनवाने वाले किसान को चिन्हित कर उनका केसीसी बनाएगा. साथ ही किसानों को सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में भी लोगों को विस्तार से बताएगा.