नवादा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार की तरफ से पिछले एक महीने से लगातार गरीबों की मदद की जा रही है. इसी क्रम में जिले के नवादा सदर प्रखंड के बुधौल गांव में उन गरीबों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गई, जिन्हें किसी कारणवश अभी तक कहीं से राशन नहीं मिल सका था. इस दौरान दर्जनों परिवारों को भोजन दिया गया.
लॉकडाउन के कारण पैदा हुये हालातों में जरूरतमंदों की मदद के लिये लगातार अलग-अलग संस्थाएं सामने आ रही हैं. डालसा की टीम ऐसे लोगों को खोजकर मदद कर रही है, जिन्हें अभी तक किसी माध्यम से मदद नहीं मिल सकी थी. डालसा की तरफ से लोगों को पहुंचाई जा रही मदद की मॉनीटिरिंग खुद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में जिले में गरीब-असहाय व दिव्यांगों के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य करवाए गये हैं.
लॉकडाउन चलते रहने तक मदद
प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक हमलोगों का यह प्रयास जारी रहेगा. बात दें कि इस सहयोग में गरीबों की किसी तरह की मदद के लिये, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर, दिव्यांगजनों के लिए अलग से कंट्रोल रूम नम्बर आदि शामिल हैं.