ETV Bharat / state

Nawada Honor Killing : बहन को अगवा कर जंगल ले गया फिर गला काटकर की हत्या, पड़ोसी के साथ प्रेम प्रसंग से था नाराज - नवादा क्राइम न्यूज

बिहार के नवादा जिले में एक ऑनर किलिंग मामला सामने आया है. भाई ने अपनी छोटी सगी बहन की हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे में इस मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि भाई को शक था कि उसकी बहन का पड़ोस के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा है.

Nawada Honor Killing
Nawada Honor Killing
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 10:47 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले में एक ऑनर किलिंग मामला सामने आया है. पड़ोस के लड़के से कथित रूप से प्रेम संबंध होने की जानकारी मिलने पर भाई ने बहन का अपहरण किया. जंगल में ले जाकर टांगी से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे में इस मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल से लड़की के शव कब्जे में लेने के बाद हत्या में इस्तेमाल की गयी टांगी को भी बरामद कर लिया गया.

इसे भी पढ़ेंः Nawada News: नवादा में भाई बना भाई का दुश्मन, जमीन विवाद में गोली और तलवार से किया वार

"मृतक की पड़ोस से किसी लड़के के साथ प्रेम संबंध थे. जिसके चलते भाई ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया और शव को रूपौ थाना क्षेत्र के एक जंगल फेंक दिया था. पुलिस ने 24 घंटे में इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है."- महेश चौधरी, डीएसपी

क्या है मामलाः नवादा जिले के रूपौ थाना क्षेत्र में कथित रूप से एक लड़की का अपहरण कर लिया गया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम छानबीन में जुट गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी के नेतृत्व में एक एसआइटी टीम का गठन किया गया. पुलिस ने लोकल मुखबिर को भी अलर्ट किया.

आरोपी भाई ने जुर्म कबूलाः इसी दौरान पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे. शक की सूई भाई की ओर गयी. तकनीकी अनुसंधान के बाद पुलिस से अपहृता के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जंगल से पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाद में आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद कर लिया.


नवादा: बिहार के नवादा जिले में एक ऑनर किलिंग मामला सामने आया है. पड़ोस के लड़के से कथित रूप से प्रेम संबंध होने की जानकारी मिलने पर भाई ने बहन का अपहरण किया. जंगल में ले जाकर टांगी से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे में इस मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल से लड़की के शव कब्जे में लेने के बाद हत्या में इस्तेमाल की गयी टांगी को भी बरामद कर लिया गया.

इसे भी पढ़ेंः Nawada News: नवादा में भाई बना भाई का दुश्मन, जमीन विवाद में गोली और तलवार से किया वार

"मृतक की पड़ोस से किसी लड़के के साथ प्रेम संबंध थे. जिसके चलते भाई ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया और शव को रूपौ थाना क्षेत्र के एक जंगल फेंक दिया था. पुलिस ने 24 घंटे में इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है."- महेश चौधरी, डीएसपी

क्या है मामलाः नवादा जिले के रूपौ थाना क्षेत्र में कथित रूप से एक लड़की का अपहरण कर लिया गया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम छानबीन में जुट गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी के नेतृत्व में एक एसआइटी टीम का गठन किया गया. पुलिस ने लोकल मुखबिर को भी अलर्ट किया.

आरोपी भाई ने जुर्म कबूलाः इसी दौरान पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे. शक की सूई भाई की ओर गयी. तकनीकी अनुसंधान के बाद पुलिस से अपहृता के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जंगल से पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाद में आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद कर लिया.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.