ETV Bharat / state

बिहार में शराबबंदी का मखौल! नवादा में अवैध शराब निर्माण का भंडाफोड़, नष्ट की गईं भट्ठियां - ETV BHARAT BIHAR

Liquor Destroyed In Nawada : बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब के सेवन, तस्करी और खरीद-बिक्री पर रोक नहीं लग पा रहा है. इसी का नतीजा है कि उत्पाद विभाग और पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है और शराब जब्त की जाती है. नवादा में भी पुलिस ने देशी शराब बरामद किया और कई भट्ठियां नष्ट की गई.

नवादा में अवैध शराब किया गया नष्ट
नवादा में अवैध शराब किया गया नष्ट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2023, 1:27 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद चोरी छिपे शराब का बड़े पैमानों पर धंधा जारी है. शराब माफियाओं द्वारा शराब का धंधा धड़ल्ले से किया जा रहा.

नवादा में अवैध शराब निर्माण का भंडाफोड़: पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए माफियाओं द्वारा जिले के सुदूर इलाके, जंगलों और पहाड़ों में बतौर शराब भट्ठियां लगाकर शराब निर्माण और बिक्री की जा रही है. हालांकि नवादा में लगातार पुलिस अवैध शराब को लेकर छापेमारी और धरपकड़ कर रही है.

महाबर पहाड़ के पास से 30 लीटर देशी शराब बरामद:अवैध शराब मामले में लगातार गिरफ्तारियां और कार्रवाई के बावजूद शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अवैध शराब के विरुद्ध नवादा पुलिस ने विशेष सर्च अभियान चलाया, जिसके तहत छापेमारी के क्रम में नवादा पुलिस ने रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलवा जंगल स्थित महाबर पहाड़ के पास से 30 लीटर देशी शराब बरामद किया है.

3000 लीटर महुआ जावा घोल को नष्ट: वहीं 3000 लीटर महुआ जावा घोल को विनष्ट किया गया है. वहीं पुलिस ने 02 बड़े शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है. शराब भट्ठी किसका चल रहा था और कौन -कौन लोग इस धंधे में संलिप्त हैं, पुलिस जांच करते हुए अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

परनाडाबर थाना क्षेत्र से 120 लीटर देशी शराब जब्त: इधर एक अन्य जगह से पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है. अवैध शराब के विरुद्ध विशेष सर्च अभियान के तहत छापेमारी के क्रम में नवादा पुलिस ने जिले के परनाडाबर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचनपुर से मुगलसराय आने वाली रोड से 120 लीटर देशी शराब और 1 मोटरसाइकिल बरामद किया है.

शराबबंदी वाले बिहार में शराब मिलने का सिलसिला जारी: पुलिस को देख कारोबारी शराब और मोटरसाईकिल छोड़कर भागने में सफल रहे. हालांकि पुलिस दोनों ही मामलों की तह तक जाने में जुटी है. बता दें कि बिहार सरकार ने 2016 में शराबबंदी कानून लागू किया था. कानून के तहत शराब की बिक्री, पीने और बनाने पर बैन है. उसके बावजूद शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं.

ये भी पढ़ें : Buxar news: डीएम की देखरेख में केंद्रीय कारा परिसर में नष्ट की गयी 10 लाख की जब्त शराब

नवादा: बिहार के नवादा में शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद चोरी छिपे शराब का बड़े पैमानों पर धंधा जारी है. शराब माफियाओं द्वारा शराब का धंधा धड़ल्ले से किया जा रहा.

नवादा में अवैध शराब निर्माण का भंडाफोड़: पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए माफियाओं द्वारा जिले के सुदूर इलाके, जंगलों और पहाड़ों में बतौर शराब भट्ठियां लगाकर शराब निर्माण और बिक्री की जा रही है. हालांकि नवादा में लगातार पुलिस अवैध शराब को लेकर छापेमारी और धरपकड़ कर रही है.

महाबर पहाड़ के पास से 30 लीटर देशी शराब बरामद:अवैध शराब मामले में लगातार गिरफ्तारियां और कार्रवाई के बावजूद शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अवैध शराब के विरुद्ध नवादा पुलिस ने विशेष सर्च अभियान चलाया, जिसके तहत छापेमारी के क्रम में नवादा पुलिस ने रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलवा जंगल स्थित महाबर पहाड़ के पास से 30 लीटर देशी शराब बरामद किया है.

3000 लीटर महुआ जावा घोल को नष्ट: वहीं 3000 लीटर महुआ जावा घोल को विनष्ट किया गया है. वहीं पुलिस ने 02 बड़े शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है. शराब भट्ठी किसका चल रहा था और कौन -कौन लोग इस धंधे में संलिप्त हैं, पुलिस जांच करते हुए अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

परनाडाबर थाना क्षेत्र से 120 लीटर देशी शराब जब्त: इधर एक अन्य जगह से पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है. अवैध शराब के विरुद्ध विशेष सर्च अभियान के तहत छापेमारी के क्रम में नवादा पुलिस ने जिले के परनाडाबर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचनपुर से मुगलसराय आने वाली रोड से 120 लीटर देशी शराब और 1 मोटरसाइकिल बरामद किया है.

शराबबंदी वाले बिहार में शराब मिलने का सिलसिला जारी: पुलिस को देख कारोबारी शराब और मोटरसाईकिल छोड़कर भागने में सफल रहे. हालांकि पुलिस दोनों ही मामलों की तह तक जाने में जुटी है. बता दें कि बिहार सरकार ने 2016 में शराबबंदी कानून लागू किया था. कानून के तहत शराब की बिक्री, पीने और बनाने पर बैन है. उसके बावजूद शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं.

ये भी पढ़ें : Buxar news: डीएम की देखरेख में केंद्रीय कारा परिसर में नष्ट की गयी 10 लाख की जब्त शराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.