नवादा: बिहार में ट्रेन की चपेट में आने से मौत की खबर लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला नवादा जिले से आ रहा. जहां नवादा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्रा की दर्दनाक मौत गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. शुरुआत में छात्रा की शिनाख्त नहीं हो पायी थी, जिसके बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, बाद में पुलिस ने उसकी पहचान कर मृतका के परिजनों को इसकी सूचना दी.
कोचिंग जाने के दौरान हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, मृत छात्रा की पहचान नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव निवासी सुरेंद्र यादव की पुत्री प्रियंका प्रियदर्शनी के रूप में की गई है. वह वर्तमान में शहर के कन्हाई नगर मोहल्ले में एक किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी. जहां सुबह कोचिंग जाने के दौरान यह हादसा हुआ.
मौके पर ही दर्दनाक मौत: बताया जा रहा है कि वह कोचिंग के लिए जा रही रही थी. इस बीच ट्रेन आने की सूचना के बाद वह रेलवे क्रॉसिंग के पास मौजूद गुमटी खड़ी थी. तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद परिजनों में मातम छाया है.
जहानाबाद में भी ट्रेन से गिरकर छात्र की मौत: बता दें कि त्यौहारों के बीच इस तरह की घटना लगातार सामने आ रही है. पिछले महीने ही जहानाबाद गया पटना रेल खंड पर गुहारी गांव के समीप ट्रेन से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई थी. घटना की सूचना रेल थाने के पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया था. रेल थाना के अध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि ट्रेन से गिरने के कारण एक युवक की मौत हुई है. परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. शव की शिनाख्त कर ली गई है.
इसे भी पढ़े- Jehanabad News: जहानाबाद में ट्रेन से गिरकर छात्र की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल