नवादा: पति की दीर्घायु को लेकर मनाया जाने वाला करवा चौथ व्रत आज मनाया जा रहा है. इस व्रत को लेकर सुहागिन महिलाओं में काफी उस उत्साह दिख रहा है. पूजा सामग्रियों से लेकर, कपड़ा, श्रृंगार के दुकान और इस पर्व में विशेष रूप से उपयोग होनेवाले चलनी के दुकानों पर महिलाओं ने खरीददारी की.
दुकानदारों में छाई है मायूसी
हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से दुकानदारों में मायूसी छाई हुई है. दुकानदारों का कहना है कि इसकी वजह से दुकानदारी बिल्कुल फीका चल रहा है. वहीं, महिलाओं का कहना है कि कोरोना की मार तो सबके ऊपर पड़ी है, लेकिन क्या करें पर्व तो मनानी ही है.
चलनी की रही मांग
बता दें कि करवाचौथ को लेकर शहर के विजय बाजार, मेन रोड, सब्जी बाजार में काफी भीड़ देखी गई. अगर बात करें इस पर्व में विशेष रूप से उपयोग होनेवाली चलनी की तो कहीं 30 रुपए तो कहीं 80 से शुरू होकर 140-150 रुपए तक की चलनी भी बेची गई. इसी चलनी से व्रत रखने वाली महिलाएं चांद के उदय होने पर अपने पति के चेहरे का दीदार करती है.