नवादा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने नवादा के मोतनाजे जल शोधन संयंत्र का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और मंत्री विजय कुमार चौधरी शामिल हुए थे. इससे पहले मुख्यमंत्री का स्वागत जिला अधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव मंगला ने बुके देकर किया.
यह भी पढ़ें: पूरी हुई प्रतिज्ञा: राजगीर में नल खोला, गिलास में भरा और पी लिया, 7 साल में हर घर पहुंचा गंगाजल
'जल संसाधन विभाग करेगा संयंत्र को मेंटेन': उद्घाटन के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी इस गंगाजल जल शोधन संयंत्र को लगातार मेंटेन करेंगे. परिसर की प्रतिदिन साफ-सफाई करेंगे. साथ ही इन पर संयंत्र की सुरक्षा की भी जिम्मादारी रहेगी. उन्होंने कहा कि गंगाजल संयंत्र के लिए पानी हथीदह के पास से आ रही है. यहां से राजगीर, गया, बोधगया और अगले साल नवादा को भी जल की आपूर्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि हर घर में एक-एक व्यक्ति को 135 लीटर शुद्ध पेयजल प्रतिदिन उपलब्ध करायी जायेगी. एक घर में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति लगातार की जायेगी.
संयंत्र की क्षमता 78500 घन मीटर: नवादा के मोतनाजे मौजा में 78500 घन मीटर क्षमता का राजगीर डिटेंशन टैंक सह पम्प हाउस का निर्माण किया गया है. गंगा जी राजगीर जलाशय, राजगीर, नालन्दा, गिरीयक स्थित पहाड़ी के निकट 9.915 एमसीएम क्षमता 02 किलोमीटर लम्बा एवं 17 मीटर उॅचा डैम बनाया गया है. जल शोधन संयंत्र-नवादा जल शोधन संयंत्र पौरा 36.00 एमएलटी क्षमता का होगा.
योजना की मुख्य विशेषता : मानसून अवधि का गंगा जी का अधिशेष जल घरेलू उपयोग के लिए जल की कमी वाले क्षेत्र में स्थानान्तरित किया जाएगा. गंगाजल से सील्ट निकालने के पम्प हाउस मोकामा के पास फिल्टर का उपयोग किया जाएगा. साथ ही जलापूर्ति के बेहतर प्रबंधन के लिए आधुनिक स्काडा प्रणाली अधिष्ठापित की गयी है.