नवादा : नगर परिषद ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए शहर में केमिकल का छिड़काव का फैसला किया है. इसके तहत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से केमिकल स्प्रे करवाए जा रहे है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर परिषद और फायर ब्रिगेड के सहयोग से शहर में कैमिकल का छिड़काव कर सैनिटाइज किया जा रहाे है ताकि शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप ना फैले.
वार्ड में छिड़काव के लिए लगाई गई है 12 टीमें
कार्यपालक पदाधिकारी ने ये भी कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में लगी मशीन वहीं तक छिड़काव कर सकेगी जहां तक वाहन जा सके. इसके अलावा हमने वार्ड में छिड़काव के लिए 12 टीमों को भी लगाया है. सरकारी विभागों में छिड़काव के लिए टीम काम कर रही है. इसके अलावा सभी वार्डों में वार्ड पार्षद की निगरानी में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा हैं.
छिड़काव के लिए लगाई गई है दो फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए साफ-सफाई के मद्देनजर जिला प्रशासन ने दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कैमिकल छिड़काव के काम में लगाई है. ये गाडियां शहर में घूमघूम कर शहर को सैनिटाइज कर रही है. जिला प्रशासन की ओर से नवादा को कोरोना वायरस से बचाने के लिए हर तरह की कोशिश की जा रही है.