नवादाः जिले के अकबरपुर थाना परिसर में रविवार को चौकीदारों की परेड करायी गयी. परेड के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने कानून-व्यवस्था से संबंधित विभिन्न दिशा निर्देश दिए. उन्होंने गांवों की गतिविधियों पर नजर रखने तथा उसकी समय से जानकारी देने को कहा.
इस दौरान उन्होंने चौकीदारों से कहा कि आप लोग गांवों के सुरक्षा प्रहरी होते हैं. गांवों की सुरक्षा में आपलोगों की अहम भूमिका होती है. पंचायत चुनाव शुरू होने वाला है ऐसे में आपकी उपयोगिता और भी महत्वपूर्ण है. गांवों में होने वाली घटना या आपराधिक गतिविधियों की जानकारी तत्काल थाने को दें. गांवों में जहां पर भी कच्ची शराब बन या बिक रही हो इसकी सूचना थाने को दे.
ये भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, पूर्व MLA बाहुबली मुन्ना शुक्ला समेत 200 पर FIR
वहीं, सब इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार वर्मा ने कहा कि चौकीदार पुलिस के अंग हैं. अकबरपुर थाना के सभी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर अपने पास रखें. गांव की हर गतिविधियों की जानकारी रखें और इसकी सूचना समय से थाने पर दें.